13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा में 8111.77 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, जानें सेक्टर के लिए कितने का किया गया प्रावधान

राज्यपाल सचिवालय, हाइकोर्ट और विकास कार्यों के लिए लिये गये कर्ज की रकम पर अदा की जानेवाली सूद की राशि शामिल है. द्वितीय अनुपूरक में सूद चुकाने के लिए 8.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

रांची : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8111.77 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजच पेश किया. इसमें राजस्व खर्च के लिए 5379.33 करोड़ रुपये और पूंजीगत खर्च के लिए 2732.43 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बजट में चार्जड एक्सपेंडेचर के रूप में 12.65 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस में राज्यपाल सचिवालय, हाइकोर्ट और विकास कार्यों के लिए लिये गये कर्ज की रकम पर अदा की जानेवाली सूद की राशि शामिल है. द्वितीय अनुपूरक में सूद चुकाने के लिए 8.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

अनुपूरक बजट का ब्योरा (लाख में)

विभाग– राशि

कृषि—977.23

पशुपालन–1638.91

भवन निर्माण–317.00

मंत्रिमंडल सचिवालय—493.50

राज्यपाल सचिवालय—130.00

मंत्रिमंडल निर्वाचन—13599.00

मंत्रिमंडल निगरानी—123.50

नागर विमानन—–57.50

सहकारिता—–5032.90

ऊर्जा—-47401.73

उत्पाद—97.25

वित्त विभाग–224.88

व्याज आदायगी–815.00

वित्त अंकेक्षण–50.25

खाद्य आपूर्ति–52808.93

वन पर्यावरण–23078.11

चिकित्सा—-28005.12

उच्च शिक्षा—2068.39

गृह विभाग—21985.87

उद्योग विभाग–54.16

आइपीआरडी—11159.41

श्रम नियोजन–498.05

विधि विभाग—1267.83

हाइकोर्ट—315.31

अल्पसंख्यक कल्याण–91.81

संसदीय कार्य—-10.00

विधानसभा—70.90

कार्मिक—-346.55

योजना विकास—10.00

पेयजल —140308.44

आपदा प्रबंधन–4.73

भू-राजस्व–4828.14

पथ निर्माण–5031.57

ग्राामीण विकास—109932.66

तकनीकी शिक्षा–700.10

स्कूली शिक्षा—14.50

पर्यटन–59.39

नगर विकास—61854.86

जल संसाधन–10214.00

लघु सिंचाई—3241.00

कल्याण—-51576.37

खेले कूद–5211.59

मत्स्य —799.49

डेयरी—773.32

आरइओ—141334.90

पंचायती राज—2598.93

माध्यमिक शिक्षा–24.34

प्राथमिक शिक्षा–10912.59

समाज कल्याण—49027.08

Also Read: झारखंड: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में ‍BJP ‍व HEC को लेकर क्या बोले JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य?
धीरज साहू व सीएम के मुद्दे पर भाजपा विधायकों का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के विधायकों के द्वारा जम कर नारेबाजी की गयी. हाथों में तख्ती लिए भाजपा के विधायक सरकार से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से आइटी द्वारा बरामद कैश पर सरकार की चुप्पी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा इडी नोटिस की लगातार अवहेलना किये जाने पर जवाब मांगा. मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि धीरज साहू के यहां से बरामद कैश किसका है? इसे स्पष्ट करना चाहए. यह हेमंत सोरेन की है या कांग्रेस की है या भ्रष्टाचार के पैसे हैं. इस पर सरकार को सदन में बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्यों इडी के समक्ष नहीं जाना चाहते हैं.

इस पर भी सदन में सरकार को जवाब देना चाहिए. इस दोनों मुद्दों पर सरकार चुप है. जिसके खिलाफ सदन में विपक्ष जवाब मांगेगा. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस ने देश की जनता की मेहनत की कमाई को लूटा है और देश को खोखला कर दिया है. सांसद धीरज साहू उनके परिवार के सदस्यों और व्यापारिक मित्रों के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आयी. वहीं बीजेपी विधायक धीरज साहू कैश कांड को कांग्रेस का काला साम्राज्य बताते हुए सदन के बाहर राहुल गांधी और राज्यसभा सांसद धीरज साहू की तस्वीर वाली काली तख्ती लेकर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें