दीपिका पांडेय सिंह के बयान पर सदन में हंगामा, असंसदीय शब्दों को कार्यवाही से हटाया गया

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को दूसरी पार्टी से लाकर भाजपा में नेता बनाया गया. भाजपा की बागडोर किसी और के हाथ में है. डॉ निशिकांत दुबे जैसे लोगों के इशारे पर भाजपा चल रही है.

By Mithilesh Jha | February 6, 2024 4:47 PM

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद सबसे पहला भाषण कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह ने दिया. उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए राज्यपाल पर निशाना साधा. कहा कि वो जो परसेप्शन वे झारखंड में लाना चाहते थे, उसने इतिहास रचा है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक-एक विधायक की नजर शर्मिंदगी से झुकी हुई थी.

निशिकांत दुबे के इशारों पर चल रही है भाजपा

दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को दूसरी पार्टी से लाकर भाजपा में नेता बनाया गया. कहा कि झारखंड विधानसभा में बैठे नेताओं के हाथ में भाजपा नहीं है. इसकी बागडोर किसी और के हाथों में है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि डॉ निशिकांत दुबे के इशारों पर भाजपा चल रही है.

Also Read: झारखंड विधानसभा में बोले डॉ लंबोदर महतो- टाइगर की तरह काम करें सीएम चंपाई सोरेन

कुंदन की तरह तपकर बाहर आएंगे हेमंत सोरेन : दीपिका पांडेय सिंह

दीपिका ने कहा कि हेमंत सोरेन को इन लोगों ने जेल भेजा है. उन्होंने कहा कि जब वह शख्स बाहर आएगा, तो कुंदन की तरह चमकता हुआ आएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं कि हेमंत सोरेन आदिवासी नेता हो सकते हैं, लेकिन आदिवासियों के नेता नहीं हो सकते. इस पर पलटवार करते हुए दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी आदिवासी नेता हैं, लेकिन आदिवासियों के नेता नहीं हैं. अमर बाउरी दलित नेता हैं, लेकिन दलितों के नेता नहीं हैं. उन्होंने स्मृति ईरानी पर भी तीखा हमला बोला.

दीपिका के बयान पर अमर बाउरी की तीखी प्रतिक्रिया

अमर बाउरी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि दीपिका पांडेय ने जिस तरह की बातें कीं, वो किसी भारतीय नारी की भाषा नहीं हो सकती. झारखंड की भाषा की मान-मर्यादा के लिए अपने उन शब्दों के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में, भाजपा के विरोध में, दलितों और आदिवासियों के विरोध में कांग्रेस ऐसी सामंती विचारधारा के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है. भाजपा नेता ने दीपिका पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग आदिवासियों, दलितों को अपने पांव की जूती समझते हैं.

Also Read: भानु प्रताप शाही को सत्ता पक्ष ने टोका, तो झारखंड विधानसभा में लगे जय श्रीराम के नारे

बिरंची नारायण ने भी दीपिका पांडेय के बयान पर जताई आपत्ति

भाजपा नेता बिरंची नारायण ने भी दीपिका पांडेय सिंह के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि आज सुबह उन्हें भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु जाना था, लेकिन राहुल गांधी वहां नहीं गए. यह बताता है कि आदिवासियों के लिए उनके दिल में कितनी जगह है. उनका आदिवासी प्रेम महज छलावा है.

Next Article

Exit mobile version