Loading election data...

Jharkhand Assembly Winter Session LIVE: सदन से झारखंड राज्य वित्त विधेयक 2022 पारित

झारखंड विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज (शुक्रवार) आखिरी दिन है. सदन से झारखंड राज्य वित्त विधेयक 2022 पारित हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 3:37 PM

मुख्य बातें

झारखंड विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज (शुक्रवार) आखिरी दिन है. सदन से झारखंड राज्य वित्त विधेयक 2022 पारित हो गया.

लाइव अपडेट

झारखंड राज्य वित्त विधेयक 2022 सदन से पारित

सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई. झारखंड राज्य वित्त विधेयक 2022 सदन में पेश किया गया. इसके बाद इसे पारित कर दिया गया.

सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई है. इस दौरान सीएजी की रिपोर्ट पेश की गयी. हो-हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्पीकर ने स्थगित कर दी.

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गयी है. माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने राजस्व का मामला सदन में उठाया. इस मामले में मंत्री बादल पत्रेलख ने कहा कि राजस्व की क्षति को लेकर कमेटी गठित की गयी है. सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी है.

अपराधियों को बचाने का हो रहा है प्रयास

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य को लूटने और उसकी सजा से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे सरकार अपना रही है. सरकार पंकज मिश्रा व अन्य आरोपियों को बचाने और केस को मैनेज करने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार और महाधिवक्ता सारी चीजें बता रहे है. ऐसे लोगों को सरकार को हटाना चाहिए. इनकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

महाधिवक्ता को करें बर्खास्त

राज्य सरकार महाधिवक्ता को बर्खास्त करें. राज्य में घोटालेहो रहे हैं. जांच को प्रभावित करनेका काम हो रहा है. महाधिवक्ता को हटाने की मांग पर अड़े भाजपा विधायक वेल में घुस गये. विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

आपराधिक षडयंत्र में शामिल हैं महाधिवक्ता

प्रभात खबर में छपी खबर का हवाला देते हुए भाजपा विधायक विरंची नारायण ने कहा कि महाधिवक्ता आपराधिक षडयंत्र में शामिल हैं. वह एक आरोपी को बढ़ावा दे रहे हैं. पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. वह प्रभात खबर की प्रति लेकर सदन में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है.

सदन में गरमाया मामला

महाधिवक्ता राजीव रंजन और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के बातचीत का मामला गुरुवार को सदन में गरमाया. महाधिवक्ता द्वारा अवैध खनन मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा के लिए वकील का इंतजाम करने को लेकर भाजपा विधायकों ने सरकार को घेरा.

शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन

Jharkhand Assembly Winter Session LIVE: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज (शुक्रवार) आखिरी दिन है. पांच दिवसीय सत्र में बीजेपी ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. गुरुवार को महाधिवक्ता राजीव रंजन और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के बातचीत का मामला सदन में गरमाया.

Next Article

Exit mobile version