लाइव अपडेट
सरकार के जवाब से असंतुष्ट भाजपा ने किया सदन से वाकआउट
सरकार के उत्तर से असंतुष्ट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने सदन से वाकआउट किया. विधानसभा की कार्यवाही सामान्य रूप से चल रही है.
सीपी सिंह ने अनुपूरक बजट पर कहा
सीपी सिंह ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि अभी तक 40 फीसदी भी खत्म नहीं हुआ है और फिर अनुपूरक बजट लेकर आ गये.
सुदिव्य कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला
सुदिव्य कुमार ने नियोजन नीति को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नियोजन नीति को रद्द कराने में इन्ही का हाथ है. बच्चों को सड़क पर उतारने का काम किया है. बच्चों के सपनों को तोड़ने वाले बीजेपी के ही लोग ही थे. आज युवाओं को समझ नहीं आ रहा है लेकिन जब सच्चाई सामने आएगी तब समझ आयेगा. झारखंडी आपके लिए तो चुनका है. इस पर भानू प्रताप शाही ने कहा कि यह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
1932 खतियान पर बोले भानु प्रताप शाही
भानु प्रताप शाही ने कहा 1932 खतियान हेमंत सोरेन ने नहीं लाया बल्कि ईडी के नोटिस ने लाया है. उन्होंने कहा कि इतने सालों से 1932 खतियान लागू करने का याद नहीं था लेकिन जब ईडी की नोटिस आया तब याद आया. यह सरकार निक्कमी सरकार है. हेमंत सरकार ने गलत किया है.
नियोजन नीति को लेकर भानु प्रताप ने कहा
भानु प्रताप शाही ने नियोजन नीति को लेकर कहा कि त्रुटिपूर्ण नीति बनाई है. युवाओं के जज्बातों से खेलना था इसीलिए यह नीति लाई है. आज लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद नहीं होता. इनकी नियोजन नीति भेदभावपूर्ण थी, इसीलिए हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया.
सदन की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
स्थानीय लोगों को रोजगार देने का मुद्दा
सदन में सरकार का ध्यानाकर्षण करते हुये प्रदीप यादव ने कहा स्थानीय लोगों को रोजगार देने के नाम पर राजनीति कर रही है. जबकि नीजि कंपनियां बाहर से लोगों को लाकर रोजगार दे रही है लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. सरकार बताये इस दिशा में क्या कार्य हुआ है. यही सवाल सुदिव्य कुमार ने भी की. साथ ही राज्य में आउट सोर्सिंग कंपनिया को लेकर भी सवाल उठाया. इस मामले पर स्पीकर ने कहा कि यह गंभीर समस्या है. सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.
पीने की पानी को लेकर उठा मुद्दा
बिरंची नारायण ने पीने की पानी को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा विस्थापित क्षेत्रों में पीने का पानी का घोर संकट है. प्लांट बने हुये कई साल हो गये. लेकिन कोई सुविधा नहीं मिल पाया. पाइपलाइन से पीने की पानी की सुविधा दें. इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अगर पंचायती राज व्यवस्था लागू हो जाएगी तो सारी सुविधा खुद ही मिल जाएगी. साथ ही कहा वह क्षेत्र BSL के अधीन आता है, इसीलिए वहां पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
चिकित्सा सुविधा दी जाएं
सुदिव्य कुमार दो साल में कोरोना से लोग परेशान रहे. उनके आश्रितों को कोई चिकित्सा सुविधा नहीं दी गई है. ओपीडी की सुविधा भी नहीं दी जा रही है. तो सरकार इसका समाधान करें.
नई नियोजन नीति बनाने की अपील
सदन में अमित कुमार यादव ने नई नियोजन नीति बनाये जाएं. और उसमें उम्र सीमा में 5 साल की छूट दिया जाएं.
स्वंय सेवकों को 60 वर्ष के लिए स्थाई
नीरा यादव ने पंचायती राज्य व्यवस्था को लेकर नियुक्ति का मुद्दा उठाया. उन्होंने मांग कि 1800 स्वंय सेवकों को 60 वर्ष के लिए स्थाई की जाएं.
साहिबगंज मे रेलवे फाटक को शुरू कराने की मांग
विधायक अनंत ओझा ने सदन में कहा साहिबगंज मे रेलवे फाटक कई कारणों से शुरू नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर मांग की. ताकि लोगों को सड़क जाम से निजात मिल सके.
अंबा प्रसाद ने की मांग
सदन में अंबा प्रसाद ने jslps के तहत कार्यरत लोगों के लिए सरकार जरूरी कदमों को उठाया जाएं.
बिजली कटौती को लेकर उठा मुद्दा
प्रदीप महतो ने बिजली कटौती को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा सरकार सही तरीके से काम करें ताकि लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिल सके.
सदन में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मुद्दा
सदन में नाबालिक के साथ दुष्कर्म को लेकर मुद्दा उठाया गया. उन्होंने थाना प्रभारी को निलंबित और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
नियोजन नीति को लेकर उठाया मुद्दा
बिरंची नारायण ने नियोजन नीति को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार इस नीति को स्पष्ट करें.
अनंत औझा ने नियुक्तियों को लेकर उठाया मुद्दा
साहिबगंज विधायक अनंत कुमार औझा ने राज्य में 3 साल में कितनी नियुक्तियां हुई है. क्येकि सरकार का जवाब कहता है कि 357 नियुक्तियां हुई है.
सड़क को लेकर उठा मुद्दा
अमित कुमार यादव ने सड़क को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अगर एक बार सड़क बन जाती है तो सरकार के अधीन चली जाती है. 9,11 और 22 को कौन सा नीति गठित हुई है, उसका जवाब दें. इस पर आलमगीर आलम ने कहा कि इस बार निर्णय लिया है कि 10 साल पहले जो सड़क बनी है या जो भी पुरानी सड़क बना है उसे मरम्मत किया जाएगा.
अमित कुमार ने उठाया 1932 खतियान का मुद्दा
अमित कुमार मंडल ने 1932 खतियान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में खतियानी जोहार यात्रा चलाया गया है. क्या सही मायने में 1932 खतियान लागू हो गया है. इसे लेकर लॉ विभाग ने क्या कहा है. इस पर जवाब देते हुये आलमगीर आलम ने कहा कि जल्द से जल्द इसका परिणाम निकाला जाएगा.
भानू प्रताप शाही ने नियोजन नीति का मुद्दा उठाया
विधायक भानू प्रताप शाही ने नियोजन नीति को लेकर सदन में मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी नियमावली क्यों बनाई जो हाईकोर्ट में फंस जाएं. जबकि विधि विभाग ने इस पर पहले ही आपत्ति जताई थी.
दीपिका पांडे ने बालू और गिट्टी की बढ़ते दामों को लेकर उठाया मुद्दा
दीपिका पांडे ने जिस प्रकार बालू और गिट्टी की बढ़ते दामों को लेकर सदन में मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर ध्यान दें.
प्रदीप यादव ने लगाया आरोप
सदन में प्रदीप यादव ने कहा कि छात्रों के हित के लिए नियोजन नीति लाई गई थी. लेकिन कुछ लोगों ने साजिश कर रद्द करा दिया गया. भाजपा राजनीति कर रही है. नौजवानों को बरगला रही है. वहीं, भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने इसका जवाब दिया और कहा कि प्रदीप यादव झूठ बोल रहे है.
सदन में सुदेश महतो ने उठाया मुद्दा
आजसू के विधायक सुदेश महतो ने झारखंड आंदोलनकारी को क्या-क्या लुविधा मिल रही है इसको लेकर सदन में मुद्दा उठाया है. दीपक बिरुवा ने भी इस मुद्दे पर अपना समर्थन दिया है.
सदन में प्रश्नकाल शुरू
सदन में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. वेल में बीजेपी विधायक पहुंच चुके है.
भानू प्रताप ने सरकार से मांगा जवाब
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने नाराजगी जताई है. छात्रों को थाने में रोकने के मामले को लेकर भानू प्रताप ने सरकार से जवाब मांगा है.
लोबिन हेम्रंब ने सरकार से की मुआवजे की मांग
साहिबगंज मामले को लेकर लोबिन हेम्रंब ने सरकार से मुआवजे की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
झारखंड विधानसभा का शीत सत्र की कार्यवाही शुरू
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज (बुधवार) तीसरा दिन है. आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. आज भी हंगामे के आसार हैं. वहीं, बीजेपी विधायकों का सदन के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. शीतकालीन सत्र के पहले और दूसरे दिन भी सदन के बाहर व अंदर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया गया.