JPSC: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति शुरू, जानें Eligibility
कागजात जांच के समय अभ्यर्थी को चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्य करने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. कागजात जांच में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी 13 जुलाई से आयोग की वेबसाइट से बुलावा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
जेपीएससी द्वारा राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 22 विषयों में कुल 110 असिस्टेंट प्रोफेसर की सीधी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें वही उम्मीदवार पात्र होंगे, जो झारखंड स्वास्थ्य सेवा में चिकित्सा पदाधिकारी (मेडिकल अफसर) के रूप में कार्य कर रहे हैं. साक्षात्कार से पूर्व आवेदन करनेवाले 369 अभ्यर्थियों के कागजात की जांच 18 जुलाई से एक अगस्त तक होगी.
कागजात जांच के समय अभ्यर्थी को चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्य करने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. कागजात जांच में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी 13 जुलाई से आयोग की वेबसाइट से बुलावा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. साक्षात्कार की घोषणा बाद में की जायेगी. अगर किसी अभ्यर्थी को बुलावा पत्र डाउनलोड करने में परेशानी होती है, तो वे आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301419/9431301636 पर प्रत्येक कार्य दिवस (दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक) जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जिन विषयों पर होगी नियुक्ति :
एनाटोमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एफएमटी, फर्माकोलॉजी, पीएसएम, मेडिसिन, टीबी चेस्ट, शिशु रोग, सर्जरी. अस्थि, इएनटी, नेत्र, स्त्री एवं प्रसव, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, ब्लड बैंक, चर्म एवं यौन, मनोरोग, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विषय शामिल हैं.