Athletics: ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स में झारखंड के एथलीटों ने अंतिम दिन जीते सात स्वर्ण
भारतीय एथलेटिक्स संघ नयी दिल्ली एवं ओड़िशा एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 35वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गया.
झारखंड के खिलाड़ियों ने 32 पदक किये अपने नामखेल संवाददाता, रांची
भारतीय एथलेटिक्स संघ नयी दिल्ली एवं ओड़िशा एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 35वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गया. इसके अंतिम दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य सहित 16 पदक जीते. इसमें बालक अंडर-14 किड्स जैवलिन में विष्णु मुर्मू, बालक अंडर-18 के 5000 मीटर पैदल चार में प्रशांत कुमार, अंडर-18 बालक 110 मीटर हर्डल्स में संजीव कुमार भारती, अंडर-18 बालक हेप्टाथलन में दुलार केरकेट्टा, बालिका अंडर-20 के ऊंची कूद में अमनदीप कौर, बालिका अंडर-20 के 400 मीटर हर्डल्स में प्रीति प्रमाणिक व बालिका अंडर-14 ट्राइथलन में नैना सिंह ने स्वर्ण जीता. वहीं बालिका अंडर-18 के 3000 मीटर पैदल चाल में नेहा खलखो, बालिका अंडर-20 के ट्रिपल जंप में प्रीति लकड़ा और बालक अंडर-14 ट्रायथलन में परमा हांसदा ने रजत पदक जीता. जबकि बालक अंडर-18 मिडले रिले, बालक अंडर-18 के लंबी कूद में दीपक मुंडा, बालिका अंडर-19 ऊंची कूद में स्नेहा कुमारी, अंडर-20 के 800 मीटर में आशा कुमारी ने कांस्य पदक जीता. सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को झारखंड एथलेटिक्स संघ के प्लानिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडे सहित अन्य ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है