Jharkhand News: झारखंड के आत्मा कर्मियों ने घेराव कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का आवास, रोड जाम

Jharkhand News: झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के बैनर तले आत्मा कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल इस बात पर अड़ गया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बाद में मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए अंदर बुलाया. धरना में राज्य भर से लोग आये हुए हैं.

By Mithilesh Jha | September 12, 2022 1:32 PM

झारखंड कृषि विभाग (Jharkhand Agriculture Department) के आत्मा कर्मियों ने सोमवार को सुबह कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख (Badal Patralekh) के आवास का घेराव किया. अपनी मांगों के समर्थन में सुबह 9 बजे से ही आत्मा कर्मियों ने घेराव शुरू कर दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रांजिट भवन के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया. गोंदा थाना पुलिस की पीसीआर को बुला लिया गया.

बादल पत्रलेख से मिलेगा झारखंड आत्मा कार्मिक संघ का प्रतिनिधिमंडल

झारखंड आत्मा कार्मिक संघ (Jharkhand ATMA Karmik Sangh) के बैनर तले आत्मा कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल इस बात पर अड़ गया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बाद में मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए अंदर बुलाया. धरना में राज्य भर से लोग आये हुए हैं.

Also Read: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड के अनुबंध कर्मी और पारा शिक्षक होंगे व्यवस्थित घेराव की वजह से रोड जाम

घेराव की वजह से रोड जाम की स्थिति बनी हुई है. इस कारण से साकेत नगर, एजी कॉलोनी सहित अन्य संबंधित इलाके के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. उधर, बारिश के बाद धरना दे रहे लोग छाता लेकर धरना स्थल पर खड़े थे. जिस जगह आत्मा कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं, वहां बैठने की जगह नहीं है. यही वजह है कि लोग लगातार खड़े हैं. अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.

Jharkhand news: झारखंड के आत्मा कर्मियों ने घेराव कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का आवास, रोड जाम 2
समेति ने की थी नियुक्ति

झारखंड आत्मा कार्मिक संघ का कहना है कि राज्य में कृषि प्रसार के लिए समेति ने एसएमएई अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) ने जिला स्तर पर पीडी, डिप्टी पीडी, अकाउंट कम क्लर्क, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, नाइट गार्ड तथा प्रखंड स्तर पर एटीएम, बीटीएम का पद सृजित किया था. इसमें सभी मापदंडों के साथ-साथ आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया गया था.

झारखंड आत्मा कार्मिक संघ की एक सूत्री मांग

झारखंड आत्मा कार्मिक संघ की एक सूत्री मांग है कि योग्यता और अनुभव के आधार पर विभाग में रिक्त पदों पर उनकी नियुक्ति की जाये या उन्हें समकक्ष पद पर समायोजित किया जाये. संघ पिछले 10 दिनों से चरणबद्ध हड़ताल कर रहा है. उसका कहना है कि इस संबंध में विभाग के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं झारखंड सरकार को मांग पत्र सौंपा गया है, लेकिन अब तक उस पर कोई विचार नहीं हुआ है. इसके बाद आत्मा कर्मियों ने 3 सितंबर से काला बिल्ला लगाकर चरणबद्ध तरीके से हड़ताल, धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की. सभी जिला कृषि कार्यालय पर आंदोलन कर रहे हैं.

10 दिन से चल रही संघ की हड़ताल

आंदोलन के 10वें दिन संघ ने राजधानी रांची में कृषि मंत्री के आवास का घेराव करने का निश्चय किया. इसलिए यहां धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. संघ ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं किया जायेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

रिपोर्ट- राजकुमार

Next Article

Exit mobile version