Atya-patya: झारखंड आत्या-पात्या बालिका टीम तमिलनाडु गयी

तमिलनाडु के इरोड में आठ से 10 नवंबर तक 35वीं जूनियर राष्ट्रीय आत्या-पात्या प्रतियोगिता का आयोजन होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:06 PM

रांची. तमिलनाडु के इरोड में आठ से 10 नवंबर तक 35वीं जूनियर राष्ट्रीय आत्या-पात्या प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड राज्य आत्या-पात्या बालिका टीम मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन से इरोड के लिए रवाना हुई. टीम की घोषणा झारखंड राज्य आत्या-पात्या एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने पिछले महीने रांची में आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर की. टीम में अमृता रंजन महतो, सुलेखा कुमारी, अनीता कुमारी, रीना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गंगा कुमारी, नमिता कुमारी, सुशीला कुमारी, शीला, पिंकी, युमना और सरिता शामिल हैं. टीम के कोच जीतेश कुमार और मैनेजर मुचिराय समद व तकनीकी अधिकारी धीरज कुमार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version