26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम की भक्ति में डूबी थी रांची, हर मुहल्ले में लहराया था पताका, जानें राजधानी में दिन भर क्या क्या हुआ

खासकर राम मंदिर में भीड़ देखते ही बन रही थी. इस अवसर पर कई संस्थानों ने हनुमान चालीसा, नये साल का कैलेंडर, मिठाई, चॉकलेट, बिस्कुट आदि का भी वितरण किया.

रांची : अपनी रांची रामोत्सव की आस्था में नहा उठी. कोना-कोना मोरे रामलला…मोरे रामलला से गूंजता रहा. हर तरफ श्रद्धा की अविरल धारा बह रही थी. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और रघुनंदन के दर्शन की लालसा हर चेहरे पर दिखी. सुबह से ही मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतार लगने लगी थी. मंदिरों में रामधुन थी, तो सड़कों पर भक्तों की भीड़. आस्था का ऐसा अद्भुत नजारा सबको भाव-विभोर कर गया. शाम होते ही पूरी राजधानी दीपों से जगमगा उठी. रंगीन आतिशबाजी से आकाश रोशन हो उठा.

हर मुहल्ले में लहराये पताके

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर लोगों ने अपने घरों में पताके लगाये. भगवान से सबकी मंगलकामना की. मंदिरों में पूजा- अर्चना की गयी. खासकर राममंदिर में भीड़ देखते ही बन रही थी. इस अवसर पर कई संस्थानों ने हनुमान चालीसा, नये साल का कैलेंडर, मिठाई, चॉकलेट, बिस्कुट आदि का भी वितरण किया.

Also Read: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मनी दीवाली रांची के मंदिर व घर किये गये रोशन

आरती के बाद भोग वितरण

मंदिरों में दोपहर 12 बजे के बाद महाआरती हुई, जिसमें काफी भक्त शामिल हुए. इसके बाद आरती व प्रसाद का वितरण किया गया. भंडारा शुरू हुआ. मंदिरों में खीर और बुंदिया आदि का वितरण किया गया. खिचड़ी भोग का भी वितरण हुआ.

सर्वेश्वरी नगर मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

इटकी रोड सर्वेश्वरी नगर शिव मंदिर समिति ने भव्य शोभायात्रा निकाली. हनुमान के बाल्य रूप में में कई बच्चे रथ पर सवार थे. शोभायात्रा में सर्वेश्वरी नगर, बजरा, श्रीरामनगर, इंदिरा नगर, पंचवटी नगर आदि इलाके के श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा में घोड़े भी शामिल थे. यह शोभायात्रा बजरा, इटकी रोड, लोहा सिंह मार्ग, इंदिरा नगर, पंचवटी नगर होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची. इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष छोटू महतो, राधाकांत गिरि, रामानंद जी, अशोक शाही, अरविंद, रामजतन पंडित, संतोष पांडेय, रूपा गुप्ता, कंचन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें