रांची : झारखंड के 14 खनिज ब्लॉकों को नीलामी के लिए तैयार कर लिया गया है. झारखंड में पहली बार स्टेट सैंड माइनिंग पॉलिसी-2017 के अनुसार, कुल 216 बालू घाटों की नीलामी करा ली गयी है. इसका एलओआइ जारी हो गया है. मार्च से बालू की बिक्री होगी. यह जानकारी खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्दीख ने सूचना भवन में दी. मौके पर खान निदेशक अरवा राजकमल भी मौजूद थे.
बालू की बिक्री में ग्राहकों को टैक्सी की सुविधा भी मिलेगी. जेएसएमडीसी के माध्यम से बालू और टैक्सी की सुविधा भी ऑनलाइन बुकिंग में उपलब्ध करायी जायेगी. ऑर्डर देने के 48 घंटे के अंदर बालू गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जायेगा.
Also Read: झारखंड में बालू की होम डिलीवरी के लिए बनेगा सैंड टैक्सी पोर्टल, रांची में बोले कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी
सचिव ने कहा कि कोडरमा और गिरिडीह लिथियम का भंडार मिला है. इसकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है. डीएमएफटी फंड में 11,960 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इसमें 5978 करोड़ रुपये विभिन्न विकास योजनाओं पर व्यय किये गये हैं. 2023-24 में कुल तीन कोयला खदानों की नीलामी की गयी है.