बुंडू (रांची), आनंद राम महतो : 60-40 नियोजन नीति के विरोध जेएसएसयू छात्र संगठन द्वारा आहूत दो दिवसीय झारखंड बंद के दूसरे दिन रांची के बुंडू सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र में बंद का व्यापक असर रहा. बंद के समर्थन में छात्र नेता देवेंद्र महतो के नेतृत्व में दर्जनों बाइक से रैली निकालकर बंद को सफल बनाने की अपील की. सभी छात्र सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. छात्र संगठनों की रैली के पीछे-पीछे पुलिस प्रशासन मुस्तैद होकर ड्यूटी में तैनात रहे.
देवेंद्र महतो सहित कई छात्र नेता हिरासत में
बंद समर्थकों ने रांची-टाटा मुख्य मार्ग के एनएच 33 स्थित बुंडू टोल गेट के समीप सड़क जाम कर सरकार और पुलिस विरोधी नारेबाजी किया. इसी दौरान छात्र नेताओं और पुलिस में झड़प भी हुई. डीएसपी अजय कुमार और थानेदार पंकज भूषण ने छात्र नेता देवेंद्र महतो और उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर बुंडू थाना ले गये. कुछ देर इन छात्र नेताओं को छोड़ दिया गया.
बंद रहा असरदार
दूसरे दिन रविवार को हाट बाजार और व्यवसायिक प्रतिष्ठान के अलावा सभी संस्थाएं बंद रही. नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की एक भी दुकानें नहीं खुली. बुंडू से ऑटो समेत अन्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. रांची- टाटा मार्ग पर एक भी यात्री वाहन नहीं चले.
Also Read: भीषण गर्मी के कारण झारखंड में सभी स्कूल 14 जून तक बंद, आया आदेश
पुलिस प्रशासन की रही मुस्तैदी
इधर, दो दिवसीय बंद के कारण बुंडू नगर के दुकानदार एवं आम लोग भी काफी परेशान दिखे. शादी का लगन होने के कारण लोगों ने अपने सामानों की खरीदारी नहीं कर पाये. बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखा गया. पुलिस प्रशासन भी चौक-चौराहे पर ड्यूटी में तैनात रहे.