Jharkhand bandh: 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद आज, 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ रविवार को झारखंड बंद बुलाया गया है. झारखंड यूथ एसोसिएशन ने झारखंड बंद बुलाया है. बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 1000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. झारखंड बंद को देखते हुए वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर व आंसू गैस की टीम को लगाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 3:56 AM

रांची: 60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड यूथ एसोसिएशन ने सोमवार को झारखंड बंद बुलाया है. बंद को देखते हुए राजधानी रांची में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनी, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), क्यूआरटी, इको, महिला पुलिस व जिला पुलिस के हथियारबंद व लाठी पार्टी शामिल हैं. सिटी एसपी शुभांशु जैन ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही गश्त करने का निर्देश दिया है. बंद समर्थकों से वार्ता कर पर्व-त्योहार को देखते हुए सांकेतिक बंद का आग्रह किया जायेगा, ताकि आमलोगों को कोई परेशानी न हो.

बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ रविवार को झारखंड बंद बुलाया गया है. झारखंड यूथ एसोसिएशन ने झारखंड बंद बुलाया है. बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 1000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. झारखंड बंद को देखते हुए वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर व आंसू गैस की टीम को लगाया गया है. सिटी एसपी शुभांशु जैन ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही गश्त करने का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News Live: सीएम हेमंत सोरेन आज आएंगे बरहेट, योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

सांकेतिक बंद का किया जाएगा आग्रह

सिटी एसपी ने कहा कि बंद समर्थकों से वार्ता कर पर्व-त्योहार को देखते हुए सांकेतिक बंद का आग्रह किया जायेगा, ताकि आमलोगों को कोई परेशानी न हो. झारखंड बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों को भी गश्त करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: झारखंड में कोरोना की नयी लहर की आशंका, जांच अभियान चलाने का निर्देश, 10 और 11 अप्रैल को होगी मॉकड्रिल

Next Article

Exit mobile version