झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने बुधवार को झारखंड बंद बुलाया है. यूनियन राज्य में चल रही वर्तमान नियोजन नीति का विरोध कर रही है. ‘1932 आधारित खतियान नीति’ लागू करने की मांग की जा रही है. बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. छात्र संगठनों के बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया है.
बंद के दौरान रांची और बोकारो जिला में पुलिस की खास नजर होगी. रांची में 17 अप्रैल से ही झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले छात्रों का जुटान है. वहीं, 18 अप्रैल की शाम को मशाल जुलूस निकाल झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.
बंद को देखते हुए रांची जिले की सीमा पर बैरिकेडिंग कर बोकारो व अन्य जिलों से आने वाले छात्रों के हुजूम को रोकने का प्रयास पुलिस के स्तर पर किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. रांची जिला में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
इसमें चार कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी, होमगार्ड, टीयर गैस टीम, वाटर कैनन, वज्र वाहन को लगाया गया है. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग भी की गयी है. वहीं, रांची जिला में 12 से अधिक डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों सह इंस्पेक्टर व थाना में पदस्थापित दारोगा को भी तैनात किया गया है. इनके अलावा मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे.