नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंटस यूनियन द्वारा आहूत झारखंड बंद का बुधवार को मिलाजुला असर रहा. रांची सहित अन्य जिलों में आंशिक असर हुआ. बंद के दौरान लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. दोपहर बाद परिचालन सुगम हुआ. शहरों में जनजीवन सामान्य रहा. पुलिस ने विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए पांच जिले से कुल 199 लोगों को गिरफ्तार किया. बंद समर्थकों को देर शाम रिहा कर दिया गया.
रांची जिला से 82, जमशेदपुर से 41, चाईबासा से 19, बोकारो से 13, धनबाद से 09, पाकुड़ से 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया. रांची, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, चाईबासा सहित कई जिलों के शहरी इलाके में बंद का कोई खास असर नहीं था. पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा में बंद बेअसर रहा. राजधानी रांची व रामगढ़ में बंद समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. रांची के मोरहाबादी मैदान में पुलिस ने लाठी चार्ज कर आंदोलनकारियों को रोका.
रामगढ़ में आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बाधित करने का प्रयास किया. रामगढ़ में बंद समर्थकों ने पटेल चौक, कोठार चौक, कुजू कोरिया घाटी, गोला डीवीसी चौक, आरा चेक पोस्ट, पतरातू में रांची पतरातू मुख्य मार्ग पर रोड जाम कर दिया था. रामगढ़ शहर में सुबह बंद का असर देखा गया. कोठार चौक पर पुलिस पर पथराव हुआ तथा बंद समर्थक महिलाओं को हटाने के लिए महिला पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
बोकारो में अहले सुबह 5.30 बजे एनएच-32 स्थित तलगड़िया मोड़ जाम किया. करीब 12.40 में पुन: एनएच-32 स्थित आईटीआई मोड़ चास में सड़क के दोनों लेन पर टायर जला आवाजाही अवरुद्ध किया गया़ एनएच-23 पेटरवार-तेनुचौक करीब दो घंटे तक चक्का जाम किया गया़ हालांकि बंद समर्थकों को पुलिस ने समझा-बुझा कर हटाया.
उधर दुमका में बंद असरदार रहा है. साहेबगंज-पाकुड़ में बंद का मिलाजुला असर रहा. हालांकि संताल परगना में कोयला की ढुलाई बंद रही. पैनम रोड और हिरणपुर-पाकुड़ मुख्यमार्ग भी चार घंटे तक रखा जाम रखा. धनबाद, गिरिडीह : शहरी इलाके में सड़क जाम कर दो घंटे के लिए यातायात बाधित किया.