झारखंड बंद दिख रहा है असर, जानें किन जिलों में क्या है स्थिति
झारखंड बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. सुबह से ही जगह जगह पर छात्र सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद करा रहे हैं. सभी जिले की पुलिस भी बंद को लेकर अलर्ट है
नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों द्वारा बुलाया गया झारखंड बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. सुबह से ही जगह जगह पर छात्र सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद करा रहे हैं. हाथों में तख्तियां लिये सभी 60:40 नियोजन नीति को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी बंद लेकर अलर्ट है. हालांकि, अभी तक किसी भी जिले से हिंसक प्रदर्शन की सूचना नहीं मिली है. ऐसे में आज हम आपको बंद के दौरान हो रही विभिन्न जिलों की गतिविधियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
गिरिडीह में सड़कों पर बैठकर छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन
झारखंड बंद का असर गिरिडीह में व्यापक तौर पर देखने को मिल रहा है. सैकड़ो की संख्या में छात्र संगठनों सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी हाथों में तख्तियां लिये नियोजन नीति का विरोध कर रहे हैं. छात्र शहर के झंडा मैदान के समीप सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन कर रहे है.
कई छात्र गिरिडीह – देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. सभी सरजेसी बोस स्कूल के समीप बैठे हुए हैं. छात्रों के प्रदर्शन से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. इधर विरोध – प्रदर्शन को लेकर डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
साहिबगंज में कराया गया बाजार बंद
साहिबगंज में आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक मनोहर मरांडी और आदिवासी छात्रावास के छात्र नायिका शर्मिला टुडू के नेतृत्व में साहिबगंज शहर का बाजार बंद कराया गया. शहर के प्रमुख मार्ग साक्षरता चौक को जाम कर दिया गया है. इधर, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 8 छात्रों को गिरफ्तार किया था. लेकिन, बंद समर्थक सभी को थाने से छुड़ा ले गये. एसडीपीओ राजेंद्र दुबे इस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, जीरवाड़ी थाना प्रभारी चिरंजीत कुमार सहित भारी पुलिस संख्या में बल तैनात है
जमशेदपुर में क्या है स्थिति
जमशेदपुर के करनडीह चौक में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने वर्तमान नियोजन नीति 60/40 के विरोध एवं खतियान आधारित नियोजन एवं स्थानीय नीति की मांग को लेकर करनडीह चौक में धरने पर बैठे हैं इस वजह सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है
दुमका में छात्र नगाड़े के साथ सड़क पर उतरे
दुमका में छात्र संगठन नगाड़ा बजाते हुए सड़क पर उतरे थे. सभी नये नियोजन नीति को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट झारखंड सरकार होश में आओ और झारखंडियों को नौकरी देना होगा आदि नारे लगा रहे थे.
रांची में 30 छात्र पुलिस हिरासत में
राजधानी रांची में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. छात्र संगठन जगह-जगह पर टायर जलाकर अपना विरोध जता रहे हैं. इस दौरान प्रशासन भी काफी मुस्तैद है. बंद करा रहे 30 को छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसएसपी किशोर कौशल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रांची के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जगह जगह पुलिस फोर्सेस के द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी जबरन बंद कराते पाये गये तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
रामगढ़ में हाइवे पर छात्रों ने जलाया टायर
रामगढ़ में नियोजन नीति के विरोध में छात्रों ने हाइवे पर टायर जला और बांस लगाकर सड़क जाम कर दिया है. सभी 60:40 नियोजन नीति को अविलंब रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
चाईबासा में लाठी-डंडे से लैस होकर सड़क पर उतरे छात्र
नियोजन नीति को लेकर आहूत झारखंड बंद का जिला मुख्यालय में व्यापक असर दिख रहा है. लंबी दूरी तय करने वाली बसों की पहिया थम गयी है. बाजार पूरी तरह से बंद है. सुबह सात बजे के आस-पास टाटा कॉलेज सामान्य व आदिवासी छात्रावास के छात्र लाठी-डंडे लैस होकर सड़क पर उतर गए.
छात्र हेमंत सोरेन के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. सुबह के समय इक्के दुक्के दुकानें खुली थी. लेकिन, आंदोलनकारियों ने उसे भी बंद करा दिया. शहर के सभी पेट्रोल पंप भी बंद हैं. आंदोलन को देखते हुए जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. सदर एसडीपीओ दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन पाठक समेत अन्य पदाधिकारी लगातार गश्त लगा रहे हैं. गश्त के दौरान सड़क पर उतरे करीब दर्जनों आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को सदर थाना में बैठा कर रखा गया है.