12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्कर 2024 की होड़ में झारखंड में 13 साल की बच्ची से गैंग रेप पर बनी डॉक्युमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’

झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो में हुई सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में फिल्ममेकर ने बताया है कि भारत मेंहर 20 मिनट में एक महिला बलात्कार की शिकार होती है. बहुत से मामले दर्ज ही नहीं होते. लेकिन, रंजीत ने अपनी बेटी के लिए संघर्ष किया और अदालत में यह मामला 14 महीने तक चला.

झारखंड में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप की पृष्ठभूमि पर बनी डॉक्युमेंट्री ‘टू किल ए टाइगर’ ऑस्कर की होड़ में शामिल है. टोरंटो की रहने वाली फिल्ममेकर निशा पाहुजा की इस डक्युमेंट्री को ऑस्कर 2024 के लिए डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक निशा पाहुजा की फिल्म में देव पटेल, मिंडली केलिंग और रूपी कौर की अहम भूमिका रही है. देव पटेल ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय एक्टर हैं, तो मिंडली केलिंग भारतीय अमेरिकी ऐक्ट्रेस हैं. वहीं, रूपी कौर भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक और कवि हैं. निशा पाहुजा ने झारखंड में एक 13 साल की बच्ची से हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसको न्याय दिलाने के लिए उसके परिवार के संघर्ष की कहानी है. निशा पाहुजा ने बड़ी ही खूबसूरती से गांव की एक बेटी और उसके माता-पिता के दर्द और संघर्ष को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की कोशिश की है. इसमें बताया है कि 13 साल की एक मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म होता है. उसके माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाना चाहते हैं, लेकिन गांव के लोग उसे रोकते हैं. बड़े-बुजुर्ग यह कहकर मामले को दबाने की कोशिश करते हैं कि जिन लोगों ने उसके साथ गलत किया है, उसके लिए उनकी बेटी ने ही उकसाया होगा. लेकिन, बच्ची के माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए अड़ जाते हैं. इसके बाद शुरू होता है उनका संघर्ष. फिल्ममेकर निशा कहती है कि इस फिल्म को बनाना बहुत कष्टकर था. लेकिन, रंजीत और उसकी पत्नी एवं बेटी ने जिस बहादुरी का परिचय दिया, उसने हम सबकी हिम्मत बढ़ाई. बहुत कम ऐसा परिवार होता है, जो ऐसी घटना के बाद शर्मिंदगी की चादर ओढ़कर बैठ जाने की बजाय दोषियों को सजा दिलाने के लिए पूरे दम-खम के साथ लड़ने का साहस जुटा पाता है.

बेड़ो की सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’

झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो में हुई सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में फिल्ममेकर ने बताया है कि भारत मेंहर 20 मिनट में एक महिला बलात्कार की शिकार होती है. बहुत से मामले दर्ज ही नहीं होते. लेकिन, रंजीत ने अपनी बेटी के लिए संघर्ष किया और अदालत में यह मामला 14 महीने तक चला. भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक निशा पाहुजा और उनकी टीम ने इस केस पर लगातार नजर बनाए रखी. इनलोगों को कोर्ट रूम में कभी नहीं जाने दिया गया. हालांकि, इन्हें कई वकीलों के साथ बातचीत करने का मौका मिला, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

ऑस्कर की किसी श्रेणी में नामित नहीं हुई भारत की फिल्म

भारत की कोई भी फिल्म इस बार ऑस्कर की किसी श्रेणी में नामित नहीं हो पाई है. लेकिन, झारखंड की घटना पर आधारित इस डॉक्युमेंट्री को बेस्ट डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में नामित किया गया है. हर साल ऑस्कर पुरस्कार की घोषणा करने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को ऑस्कर 2024 की होड़ में शामिल फिल्मों की सूची जारी की. इस लिस्ट में 10 श्रेणियों में फिल्मों को नामित किया गया है. इसमें बेस्ट ऑरिजिनल सांग, डॉक्युमेंट्री फीचर, इंटरनेशनल फीचर, ओरिजिनल स्कोर और विजुअल इफेक्ट्स एंड साउंड शामिल हैं.

Also Read: Oscars 2024: ऑस्कर के लिए भारत की ओर से भेजी गई मलयालम फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’, जानें क्या है कहानी

असाधारण परिस्थितियों में घिरे साधारण व्यक्ति की कहानी

ऑफिशियल सिनॉप्सिस कहता है कि ‘टू किल ए टाइगर’ एक सामान्य व्यक्ति की भावनाओं को दर्शाता है, जो असाधारण परिस्थितियों में घिर गया है. अपनी बेटी के प्रति एक पिता का प्रेम उसे अपने समाज से बगावत करने के लिए मजबूर कर देता है. यह जानते हुए कि लंबे अरसे तक उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. एकेडमी की ओर से डॉक्युमेंट्री के शॉर्टलिस्ट किए जाने की घोषणा के बाद फिल्ममेकर निशा पाहुजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को इन शब्दों में बयां किया, ‘अविश्वसनीय! खुद को चिकोटी काट रही हूं.’

‘टू किल ए टाइगर’ की कई डॉक्युमेंट्री से प्रतिस्पर्द्धा

सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में नामित ‘टू किल ए टाइगर’ की कई अन्य डॉक्युमेंट्री से कड़ी प्रतिस्पर्धा है. इसमें ‘20 डेज इन मारियूपोल’, ‘अमेरिकन सिंफनी’, ‘स्टिल : ए माइकल जे फॉक्स मूवी’, ‘गोइंग टू मार्स : द निक्की गियोवानी प्रोजेक्ट’, ‘द इटर्नल मेमोरी’, ‘ए स्टिल स्मॉल वॉयस’ और ‘फोर डॉटर्स’ शामिल हैं. दूसरी तरफ, कुछ लोगों ने अश्वेत ट्रांस सेक्स वर्कर्स के जीवन पर आधारित ‘कोकोमो सिटी’ और एक अन्य फिल्म ‘लिटिल रिचर्ड : आई एम एवरीथिंग’ को इस लिस्ट से बाहर किए जाने पर चिंता व्यक्त की है. बता दें कि 96वें ऑस्कर के लिए सभी श्रेणियों के लिए नामित फिल्मों की अंतिम सूची 23 जनवरी 2024 को जारी होगी. ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा 10 मार्च को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें