Hockey: महाराष्ट्र को 12 गोल से हरा हाॅकी झारखंड सेमीफाइनल में
सिकंदराबाद में 26 नवंबर से छह दिसंबर तक 14वीं हाॅकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.
14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनरांची. सिकंदराबाद में 26 नवंबर से छह दिसंबर तक 14वीं हाॅकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में हॉकी झारखंड ने महाराष्ट्र की टीम को 12-0 गोल से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में लेवनी हेमरोम ने पहले, 16वें, 36वें, 49वें व 57वें मिनट में पांच गोल किये, श्रुति कुमारी ने 32वें एवं 39वें मिनट में दो गोल, ठेकला होरो ने 42वें एवं 32वें मिनट में दो गोल किये. इनके अलावा रीना कुल्लू ने 48वें, सुगन सांगा ने 50वें व पुष्पा मांझी ने 58वें मिनट में एक-एक गोल किया. इस मैच में झारखंड की लेवनी हेमरोम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है