नेशनल वर्ड पावर चैंपियनशिप में झारखंड बना ओवर ऑल चैंपियन
राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में झारखंड ने ऑवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया है. प्रतियोगिता मुंबई में हुई थी, जिसमें आठ राज्यों के बच्चे शामिल हुए थे.
रांची. राष्ट्रीय वर्ड पावर चैंपियनशिप में झारखंड ने ऑवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया है. प्रतियोगिता मुंबई में हुई थी, जिसमें आठ राज्यों के बच्चे शामिल हुए थे. 11 और 12 अप्रैल को हुई प्रतियोगिता में कक्षा दो से पांचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया. कक्षा दो में झारखंड को पहला, कक्षा तीन में पांचवां और कक्षा पांच में दूसरा स्थान मिला. प्रतियोगिता में तामिलनाडु को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बच्चों को बधाई दी है. इन बच्चों को फ्लाइट से मुंबई भेजा गया था. बच्चे शनिवार को वापस लौटेंगे.