24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दूसरे राउंड की काउंसेलिंग भी खत्म लेकिन 133 बीएड कॉलेजों में 6598 सीटें खाली

रांची विवि अंतर्गत रांची वीमेंस कॉलेज में दूसरे राउंड की काउंसेलिंग के बाद भी 29 सीटें खाली हैं. डोरंडा कॉलेज में 38 सीटें, केओ कॉलेज गुमला में 31 सीटें खाली है.

रांची. राज्य के 133 बीएड कॉलेज में इस सत्र में कुल 13300 सीटों में 6598 सीटें खाली रह गयी हैं. जबकि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) दूसरे राउंड की काउंसेलिंग समाप्त कर चुका है और गुरुवार से तीसरे राउंड की काउंसेलिंग शुरू हो गयी है.

इस बार सरकारी बीएड कॉलेज सहित विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में संचालित बीएड कोर्स में भी सीटें रिक्त रह गयी हैं. किसी-किसी प्राइवेट बीएड कॉलेज में सौ सीट में मात्र आठ सीट पर ही नामांकन हुआ है. राज्य सरकार द्वारा संचालित चार सरकारी बीएड कॉलेज मसलन राजकीय ब्वॉयज बीएड कॉलेज कांके में 12, राजकीय गर्ल्स बीएड कॉलेज बरियातू में 09, राजकीय बीएड कॉलेज हजारीबाग में 06 तथा राजकीय बीएड कॉलेज देवघर में 18 सीटें खाली हैं.

वहीं रांची विवि अंतर्गत रांची वीमेंस कॉलेज में दूसरे राउंड की काउंसेलिंग के बाद भी 29 सीटें खाली हैं. डोरंडा कॉलेज में 38 सीटें, केओ कॉलेज गुमला में 31 सीटें, संत जेवियर्स कॉलेज में 31 सीटें खाली हैं. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (डीएसपीएमयू) में 33 सीटें खाली हैं. महिला कॉलेज चाइबासा में 32 सीटें, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में 92 सीटें, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में 20 सीटें, संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग में 27 सीट, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस जमशेदपुर में 43 सीटें खाली रह गयी हैं.

रांची के प्राइवेट बीएड कॉलेजों की स्थिति :

संतोष बीएड कॉलेज-47, वीइबीएन यूनिवर्सिटी-84, साइनाथ विवि-74, आरटीसी बीएड कॉलेज-48, पटेल बीएड कॉलेज-45, फातमा बीएड कॉलेज-57, बेथेसदा बीएड कॉलेज-39, श्रीराम बीएड कॉलेज-36, शाइन अब्दुर रज्जाक -85, शास्वत बीएड कॉलेज-51, शहीद शेख भिखारी बीएड कॉलेज-52, समर्पणदीप बीएड कॉलेज-50, संघमित्रा बीएड कॉलेज-49, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज-45, मोतीराज देवी-58, सीआइटी-53, आदित्य जालान बीएड कॉलेज-61, जेडी नेशनल बीएड कॉलेज-54.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें