झारखंड के B.ED कॉलेजों में नामांकन के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग शुरू, जानें कब तक ले सकते हैं दाखिला

20 से 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा, जबकि 21 से 27 जुलाई तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा

By Sameer Oraon | July 8, 2023 12:51 PM

झारखंड में बीएड कॉलेज में नामांकन को लेकर प्रथम राउंड की काउंसिलिंग की तारीख जारी कर दी गयी है. संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज यानी शनिवार से ही ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गयी है. जबकि, किसी भी प्रकार के संशोधन की तारीख 15 और 16 जुलाई है.

कब है नामांकन की अंतिम तिथि

20 से 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा, जबकि 21 से 27 जुलाई तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और संबंधित संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा. इस संबंध में जेसीइसीइबी ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया है. बता दें कि राज्य में स्थिति सरकारी, गैर सरकारी बीएड शैक्षनिक संस्थान में नामांकन सरकार द्वारा लागू परिनियम के आधार पर होगा.

Also Read: बीएड में प्रवेश के लिए एसटी-एससी को जेनरल के लाने होंगे बराबर अंक
85 फीसदी सीटों पर है आरक्षण

बता दें कि 85 फीसदी सीटों पर राज्य के विवि से स्नातक की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी ही नामांकन ले सकते हैं. बाकी 15 फीसदी ओपन टू ऑल है. नियमानुसार अनुशंसित के प्रवेश के बाद भी अगर राज्य के कॉलेजों की सीट खाली रह जाती है तो अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का दूसरा दौर जारी होगा. इस काउंसिलिंग में वैसे उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं जिन्हें या तो संस्थान बदलना है या फिर पाठ्यक्रम. बता दें कि बीएड में नामांकन के लिए इसी परिनियम के तहत 13 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा का परिणाम छह जून को जारी किया गया था.

Next Article

Exit mobile version