Jharkhand B.Ed Counselling 2023: तीसरे राउंड की काउंसेलिंग के बाद भी बीएड की 4 हजार सीटें खाली

Jharkhand B.Ed Counselling 2023: कुल 13600 सीटों में अब तक लगभग 9500 अभ्यर्थियों ने बीएड में नामांकन लिया है. रांची विवि काउंसेलिंग सेल अब सीटों को भरने के लिए 31 जनवरी से चौथे राउंड की काउंसेलिंग शुरू करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 11:37 AM
an image

Jharkhand B.Ed Counselling 2023: झारखंड के 136 बीएड कॉलेजों में तीसरे राउंड की काउंसेलिंग के बाद भी चार हजार सीटें खाली रह गयी हैं. कुल 13600 सीटों में अब तक लगभग 9500 अभ्यर्थियों ने नामांकन ले लिया है. रांची विवि काउंसेलिंग सेल अब सीटों को भरने के लिए 31 जनवरी से चौथे राउंड की काउंसेलिंग शुरू करेगा. सेल के को-ऑर्डिनेटर डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया है कि नामांकन के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग का कार्य 31 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है. वैसे सभी अभ्यर्थी, जिनका अभी तक कहीं नामांकन नहीं हो पाया है, वह चौथे राउंड की काउंसेलिंग में भाग ले सकते हैं. इस राउंड में आवेदन के लिए 31 जनवरी से दो फरवरी 2023 तक का समय दिया गया है.

चौथे राउंड की काउंसलिंग का परिणाम तीन फरवरी को घोषित किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थी चार से पांच फरवरी 2023 तक नामांकन ले सकते हैं. सीएमएल रैंक वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह कॉलेजों में खाली सीटों के आधार पर तथा अपना सीएमएल रैंक देखते हुए ही 10 कॉलेजों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करें. जिससे संबंधित कॉलेज में चयन हो. अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि जहां वे नामांकन चाहते हैं, उस कॉलेज में उनकी कैटेगरी की सीटें रिक्त हैं या नहीं.

बीएयू : 86 सीट खाली, तीसरे राउंड की काउंसेलिंग संभव

बिरसा कृषि विवि में स्नातक (सत्र 2022-23) में राज्य कोटे से दूसरे राउंड की काउंसेलिंग के बाद 86 सीटें खाली रह गयी हैं. पहले राउंड की काउंसेलिंग में 163 सीटें खाली रहने के बाद दूसरे राउंड की काउंसेलिंग करायी गयी. एग्रीकल्चर, वेटनरी, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, फिशरी, डेयरी टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग आदि कोर्स में राज्य कोटा से कुल 468 सीट में 382 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय के नौ प्रोफेसर ने लिये थे इतने लाख रुपये अधिक राशि, अब उनसे की जायेगी वसूली

राज्य कोटे से रांची एग्रीकल्चर कॉलेज में 62, एग्रीकल्चर कॉलेज गढ़वा में 40, रवींद्रनाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज देवघर में 38, तिलका मांझी एग्रीकल्चर कॉलेज गोड्डा में 44, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में 39 और हॉर्टिकल्चर खूंटपानी (चाईबासा) में 33 विद्यार्थियों सहित 256 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. अभी भी 52 सीटें खाली हैं. इसी तरह फॉरेस्ट्री में राज्य कोटा की कुल 42 सीटों पर अब तक 28 विद्यार्थियों ने ही नामांकन लिया है. वेटनरी कॉलेज में राज्य कोटे से अबतक 61 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. अब भी तीन सीटें खाली हैं. फूलो-झानो डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज हंसडीहा में 30 में 16 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. फिशरीज साइंस कॉलेज, गुमला में राज्य कोटे के कुल 24 सीटों में 21 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है.

Exit mobile version