Ranchi news : झारखंड को बंगाल बनाने की भूल न करे झामुमो : रविंद्र राय
रविंद्र राय ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के समर्थक चुनाव परिणाम आने के बाद अहंकार में चूर हो गये हैं. लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश कर रहे हैं.
रांची. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि भाजपा चुनाव को बहुत ही सहज ढंग से लेती है. झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को सहज ढंग से स्वीकार किया था. लेकिन, झामुमो और कांग्रेस के समर्थक चुनाव परिणाम आने के बाद अहंकार में चूर हो गये हैं. लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश कर रहे हैं. झामुमो झारखंड को बंगाल बनाने की भूल न करे. श्री राय मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से खुशी के माहौल में दूसरे को अपमानित किया जा रहा है. झामुमो और उनके सहयोगी दलों के लोग प्रदेश में अलग-अलग जगह पर अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. डॉ राय ने कहा कि पाकुड़ व राजमहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को भयभीत व प्रताड़ित किया जा रहा है. मारपीट की घटनाएं घट रही हैं. चाकुलिया व बहरागोड़ा में भी उत्पात मचाया जा रहा है. डॉ राय ने कहा कि सीता सोरेन चुनाव की गणना के बाद जब निकलीं, तब उनके खिलाफ अभद्र शब्द का प्रयोग किया गया. जामताड़ा में उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा को झारखंड में कमजोर समझने की गुस्ताखी इंडिया गठबंधन के लोग नहीं करें. डॉ राय ने मुख्य सचिव और डीजीपी से मांग की है कि चुनाव से जुड़े कोई भी मामले में प्रदेश में कहीं कोई घटना होती है, तो उसे तुरंत नियंत्रित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है