रांची : छठ महापर्व के बाद बिहार से लोग अब बड़ी तादाद में झारखंड लौटने लगे है. बिहार से झारखंड आनेवाली बसों में रविवार से ही सीटें फुल हो गयी हैं. मंगलवार तक झारखंड आनेवाली बसों की सीटें अग्रिम बुक है. अब शादी का दौर भी शुरू हो गया है. इस वजह से भी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन झारखंड से बिहार जानेवाली बसों की सीटें अभी फुल नहीं हो पा रही हैंं.
आधी सीटें खाली जा रही है. इसकी पुष्टि रांची बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि अभी शादी के मद्देनजर बिहार से आनेवाली बसों में यात्रियों की संख्या ज्यादा रहेगी.
पिछले दिनों बिहार चुनाव से वापस आये सीआरपीएफ के जवानों में बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आयी थी. लेकिन छठ के बाद बिहार से झारखंड लौट रहे लोगों की जांच के लिए संबंधित विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. झारखंड में पहले बाहर से आनेवाले लोगों को 14 दिनों तक कोरेंटिन रहना पड़ता था. इसको भी समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में खतरा बरकरार है.
इन सबके बीच झारखंड पुलिस कोरोना को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरत रही है. अब भी बाहर से आनेवाले पुलिसकर्मियों को 10 दिनों तक आइसोलेट रखा जाता है. इसके बाद उनकी जांच करायी जाती है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें काम पर रखा जाता है.
posted by : sameer oraon