भाजपा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, परिवारवाद का लगाया आरोप, इन मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी पार्टी
भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी ने कहा कि राज्य सरकार लूट, झूठ और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जोहार यात्रा कर रही है.
भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति सोमवार को देवघर में शुरू हुई. भाजपा ने राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा. विधि व्यवस्था से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं में राज्य सरकार को फेल बताया़ इसके साथ ही नियोजन नीति, स्थानीय नीति और उत्पाद नीति को भ्रामक बताया.
आनेवाले दिनों में भाजपा इस सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी ने कहा कि राज्य सरकार लूट, झूठ और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जोहार यात्रा कर रही है. पार्टी ने कहा है कि कोरोना काल में 20 लाख करोड़ का आर्थिक राहत पैकेज देश के लिए वरदान साबित हुआ है़ इसके साथ ही मोदी सरकार ने जनजाति समुदाय के कल्याण का बजट 21 हजार करोड़ से बढ़ा कर 86 हजार करोड़ कर दिया है.
पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी ने संतालपरगना के विकास पर विशेष ध्यान दिया है़ बाबाधाम में एयरपोर्ट-एम्स सहित 12 हजार करोड़ की सौगात दी है. राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी ने कहा है कि राज्य में सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार हो रहा है. इडी की छापामारी में 20 करोड़ नगद बरामद हुआ है. विधायक प्रतिनिधि जेल में है.
राज्य में खान-खनिज, बालू और जमीन की लूट मची है़ राज्य में परिवारवाद हावी है़ जल, जंगल और जमीन लूटे जा रहे हैं. राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर पार्टी ने सरकार को आदिवासी, दलित और पिछड़ा विरोधी बताया, कहा :राज्य में गरीबों पर हमले बढ़े है़ंं आदिवासी बहुल गांवों के विकास के लिए दिये गये 135 करोड़ रुपये में मात्र 13 करोड़ खर्च करना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है
सरकार की नीयत साफ नहीं :
स्थानीय नीति को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है़ जनता को दिग्गभ्रमित करने के लिए इसे नौवीं अनुसूची में डाला गया है़ बिना नियोजन नीति के सरकार कांट्रैक्ट में बहाली कर रही है़ उत्पाद नीति में भी सरकार स्वयं बैक फुट पर है़ अपनी चेहती कंपनी को ठेका दिलाने के लिए काम किया गया है़ भाजपा ने तुष्टीकरण और मॉब लिंचिंग को लेकर सरकार को घेरा है
वित्तीय कुप्रबंधन के कारण पूरे राज्य में विकास ठप है़ यह सरकार संवैधानिक संस्थाओं पर हमला बोल रही है़ केंद्रीय योजनाओं को लटकाने, भटकाने में लगी है़ केंद्र सरकार मदद कर रही है, लेकिन राज्य सरकार धरातल तक काम नहीं पहुंचा पा रही है़ राज्य सरकार की अदूरदर्शी सोच है़ अपने राजनीतिक प्रस्ताव में भाजपा ने कांग्रेस पर भी हमला किया है. कहा कि कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र रहा है. ध्वस्त होती जनाधार से कांग्रेस पार्टी विचलित है.
ट्रिपल टेस्ट के लिए कमेटी तक नहीं बनी
पार्टी ने कहा है कि पंचायत चुनाव और अब निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया़ ट्रिपल टेस्ट के लिए कमेटी तक नहीं बनी़ ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लॉलीपॉप महज दिखावा है़ पार्टी ने प्रस्ताव में कहा है कि हेमंत सरकार युवा, महिला, किसान और गरीब विरोधी है़ इनके लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है. सरकार अपनी नीतियों से जनता को दिग्गभ्रमित कर रही है.