झारखंड BJP ने हेमंत सोरेन सरकार पर बोला हमला, किसानों से वादा खिलाफी का लगाया आरोप

Jharkhand BJP: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने यहां की जनता को ठगा है.

By Sameer Oraon | January 3, 2025 6:26 PM

रांची : झारखंड बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. पार्टी का कहना है कि सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. ये बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे अपने घोषणा के मुताबिक किसानों से 3200 रुपये में आनाज की खरीदारी करें. बाबूलाल ने कहा कि सरकार के ये सोचना होगी कि किसानों हम कैसे प्रोत्साहित करें. लेकिन यह सरकार उन्हें प्रोत्साहित करने की बजाय यहां की जनता को ठगा है.

सरकार को सोचना चाहिए कि किसान कैसे आत्मनिर्भर बनें : बाबूलाल मरांडी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 3200 रुपये में अनाज खरीदने की बात कही थी. लेकिन आज वे इसके उलट 2400 रुपये में अनाज की खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ये सोचना चाहिए कि किसान कैसे आत्मनिर्भर बनें. चूंकि हम सभी जानते हैं कि हम आनाज के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहते हैं. इसलिए सरकार को चाहिए को वे किसानों को प्रोत्साहित करें.

झारखंड की सभी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बाबूलाल मरांडी ने सरकार से की ये मांग

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ओडिशा और छत्तीसगढ़ में किसानों से 3200 रुपये में आनाज की खरीदारी कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने इन्हीं दो राज्यों के तर्ज पर झारखंड में भी 3200 रुपये में आनाज खरीदारी की मांग की है. साथ ही पैक्स और लैंपस में धान की कटौती कर रही है उस पर लगाम लगाएं. इसके अलावा धान की खरीद में पारदर्शिता लाएं.

AlsO Read: JSSC ऑफिस घेरने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज को बाबूलाल मरांडी ने बताया अमानवीय, निंदनीय

Next Article

Exit mobile version