ED Raids at Amba Prasad| कांग्रेस की युवा विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे जारी हैं. इस बीच, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और अंबा प्रसाद एवं उनके परिवार पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा है कि जमीन लूट, रंगदारी और दबंगई अंबा प्रसाद के परिवार की पहचान है.
भाजपा नेता ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी करार दिया
आदित्य साहू ने बुधवार (13 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अंबा प्रसाद, उनके परिवार और राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार की जननी करार दिया. कहा कि यह पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है, उसका पोषण करती है और भ्रष्टाचार करने वालों को संरक्षण भी देती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदित्य साहू ने कांग्रेस पर बोला हमला
झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुद जमानत पर है. चाहे वह सोनिया गांधी हों या राहुल गांधी. इन सबके खिलाफ भ्रष्टाचार और घोटालों के गंभीर आरोप लगे हैं.
झारखंड के सत्तारूढ़ गठबंधन पर बड़ा वार
भाजपा नेता ने कहा कि झारखंड में भी कांग्रेस पार्टी का यही हाल है. झारखंड आंदोलन को खरीदने का मामला हो या हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाकर राज्य में जल, जंगल, जमीन, खान-खनिज, नौकरी लूटने और लुटवाने का.
ED की कार्रवाई के बाद उजागर हुए भ्रष्टाचार के मामले
आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में खनिज, बालू, जमीन की लूट मची है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई के बाद यह सब उजागर हुआ है. आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं. वह भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हैं. झामुमो के इस भ्रष्टाचार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस साथ हैं. ये सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
अनर्गल बयानबाजी कर रहीं अंबा प्रसाद : भाजपा
आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के यहां ईडी के छापे पड़े, तो वह अनर्गल बयानबाजी करने लगीं. भाजपा नेता ने कहा कि पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग तेज हो गई है. इससे भ्रष्टाचारी बिलबिला रहे हैं. अंबा प्रसाद के घर ईडी की छापेमारी हुई, तो उनको भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाने की बजाय अपने और अपने परिवार के रिकॉर्ड को याद करना चाहिए.
15 साल से आतंक, जमीन लूट व भ्रष्टाचार का पर्याय
आदित्य साहू ने अंबा प्रसाद और उनके परिवार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र पिछले 15वर्षों से आतंक, जमीन लूट और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है. उन्होंने राजधानी रांची स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रोजेक्टर पर एक वीडियो में दिखाया कि कैसे पलानी, पतरातू के कयूम अंसारी और निजाम अंसारी की जमीन लूटी गई.
पुलिस अवैध बालू पकड़ती है, अंबा के समर्थक छुड़ा ले जाते हैं
उन्होंने कहा कि दबंगई का आलम यह है कि पुलिस-प्रशासन भी इनके सामने नतमस्तक हैं. अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस जब्त करती है, तो कांग्रेस विधायक के समर्थक थाना से ट्रैक्टर को छुड़ा ले जाते हैं. एनटीपीसी, कोयला, बालू, जमीन की लूट ही इनकी पहचान बन गई है.
अंबा प्रसाद अपने आरोपों को प्रमाणित करें : आदित्य साहू
भाजपा नेता आदित्य साहू ने अंबा प्रसाद को चुनौती दी कि अगर भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशी बनाने के लिए उनसे संपर्क किया है, तो इसे वह प्रमाणित करें. साबित करें कि कब, किसने उनसे संपर्क किया. किसने इस संबंध में उनसे बात की.
Also Read : विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी
यशवंत सिन्हा से मिलकर अंबा कर रहीं थीं चुनाव पर चर्चा
आदित्य साहू ने कहा कि अंबा प्रसाद स्वयं पिछले दिनों यशवंत सिन्हा से मिलकर चुनाव की चर्चा कर रहीं थीं. इसकी तस्वीर मीडिया में भी आई थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को सवालों के घेरे में खड़ा करने पर भी आदित्य साहू ने अंबा प्रसाद को आड़े हाथ लिया.
राष्ट्रवादी सांस्कृतिक संगठन है आरएसएस : भाजपा
आदित्य साहू ने कहा कि आरएसएस राष्ट्रवादी सांस्कृतिक संगठन है. अंबा प्रसाद ईडी की कार्रवाई पर पर्दा डालने और उससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रही है. प्रेस वार्ता में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रवक्ता रमाकांत महतो, अविनेश कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे.