नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर झारखंड के सभी मंडलों में 9 जून को मनेगा उत्सव
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने पर झारखंड भाजपा ने उत्सव मनाने का निर्णय लिया है. सभी मंडलों में इसका जश्न मनाया जाएगा.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रहा है. झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसे उत्सव के रूप में मनाने जा रही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसका ऐलान किया है.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के दिन झारखंड में भाजपा का उत्सव
झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार (8 जून) को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही है. इस अवसर पर झारखंड इसका उत्सव मनाएगा. कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी अंतिम चरण में है.
9 जून को हजारों लोग बनेंगे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के साक्षी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे देश से नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं. सभी प्रदेशों से पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रभारी, लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र के संयोजक एवं प्रभारी सहित हजारों कार्यकर्ता 9 जून को तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे.
झारखंड में बड़े पैमाने पर मनेगा उत्सव, मंडलों को दिए दिशा-निर्देश
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस अवसर पर झारखंड में भी बड़े पैमाने पर उत्सव मनाया जाएगा. कहा कि झारखंड के सभी सांगठनिक मंडलों में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के अवसर पर उत्सव मनाने का निर्णय हमने लिया है. बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने सभी मंडलों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
झारखंड ने एक बार फिर एनडीए के पक्ष में दिया जनादेश : बाबूलाल
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि झारखंड की जनता ने एक बार फिर एनडीए के पक्ष में जनादेश दिया है. वहीं भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया था. वह संकल्प साकार होने जा रहा है. केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसका जश्न बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा.
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन पर साधा निशाना
बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर झारखंड की चंपाई सोरन सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश से भी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से इसी साल झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे. उन्होंने इस सरकार को भ्रष्ट करार देते हुए कहा कि यह तुष्टिकरण करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को भी विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार है.
इसे भी पढ़ें
तीसरी बार मोदी सरकार के लिए देश का जनादेश, लोकसभा के चुनाव परिणाम पर बोले बाबूलाल मरांडी
Jharkhand : फेसबुक पोस्ट में बोले हेमंत- जेल में हो रहा जुल्म, तो बाबूलाल ने दी तीखी प्रतिक्रिया