Jharkhand: बांग्लादेशी घुसपैठ पर वृंदा करात का बड़ा बयान- बांग्लाभाषी मुस्लिमों को परेशान कर रही भाजपा
Jharkhand: बांग्लादेशी घुसपैठ पर वृंदा करात ने झारखंड की राजधानी रांची में बड़ा बयान दिया है. कहा कि भाजपा बांग्लाभाषी मुस्लिमों को परेशान कर रही है.
Jharkhand|रांची, बिपिन सिंह : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात (Brinda Karat) ने मंगलवार (25 जून) को रांची में बड़ा बयान दिया. झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ के भाजपा के आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि बांग्लाभाषी मुस्लिमों को जान-बूझकर परेशान किया जा रहा है.
संसद में नहीं चलने दिया जाएगा नरेंद्र मोदी सरकार का बुलडोजर
लोकसभा के विशेष सत्र के बीच उन्होंने कहा कि संसद में नरेंद्र मोदी सरकार का बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा. माकपा की वरिष्ठ नेता ने यहां प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की जनता ने इन्हें सबक दिया, लेकिन उससे उन्होंने कोई सीख नहीं ली. आज भी वह बुलडोजर लेकर पार्लियामेंट चलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसका विरोध करते हैं. इसका विरोध करते रहेंगे.
शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिश्व सरमा पर भी साधा निशाना
वृंदा करात ने झारखंड के चुनाव प्रभारियों शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिश्व सरमा पर भी निशाना साधा. कहा कि हिमंत और शिवराज झारखंड के बारे में क्या जानकारी रखते हैं, कितनी जानकारी इनको है, यह जानना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हिमंत बिश्व सरमा घूम-घूमकर सांप्रदायिकता फैलाते हैं. अगर वह यहां सांप्रदायिक नीतियों पर काम करेंगे, तो उसका भी हम विरोध करेंगे.
Also Read : प्रभात खबर से खास बातचीत में बोलीं वृंदा करात- हेमंत सोरेन के साथ हुआ गलत
झारखंड में बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने के लिए क्या कर रहा केंद्र
वामदलों की बड़ी नेता वृंदा करात ने रांची में माकपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिमंत बिश्व सरमा कहते हैं कि यहां बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रही है. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वर्तमान सरकार के पहले झारखंड में जो सरकारें थीं, बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए उन्होंने क्या किया. केंद्र सरकार ने अब तक क्या कदम उठाए हैं. वृंदा करात ने आरोप लगाया कि भाजपा चुन-चुनकर बांग्लाभाषी मुस्लिमों को परेशान कर रही है.
2019 के बाद से लोकसभा में नहीं रहा कोई डिप्टी स्पीकर
वृंदा करात ने कहा कि संसद की परंपरा के मुताबिक, कौन स्पीकर बनेगा और कौन डिप्टी स्पीकर, इस पर पहले बातचीत होनी चाहिए. बातचीत के बाद इसकी घोषणा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे, तो स्पीकर कौन बनेगा, यह तय कर ले. लेकिन, डिप्टी स्पीकर के पद पर विपक्ष का ही नेता होना चाहिए. यह हमारी परंपरा रही है. वर्ष 2019 के चुनाव के बाद सदन में कोई डिप्टी स्पीकर नहीं रहा.
Also Read : रांची : कल्पना सोरेन से मिलीं वृंदा करात, एकजुटता जतायी
उत्तर प्रदेश में बुरी तरह हारी भाजपा : वृंदा करात
माकपा नेता ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार के 400 पार के नारे की भी आलोचना की. कहा कि उन्होंने संविधान बदलने का भी स्लोगन दिया था. वे लोग उत्तर प्रदेश में बुरी तरह हारे. अगर अब केंद्र की सरकार जनमत को साथ लेकर चलना चाहेगी, तभी इस देश में बात बनेगी.
भाजपा को 5 वर्ष सरकार चलाने के लिए लेना होगा 180 डिग्री का टर्न
वृंदा करात ने कहा कि मोदी सरकार को अपने सहयोगियों के साथ पूरे 5 साल सरकार चलाने के लिए 180 डिग्री का टर्न लेना होगा. उनका पहले का अनुभव बताता है कि उन्होंने अपने किसी भी सहयोगी को बख्शा नहीं है. इसलिए आज यह कह पाना मुश्किल है कि यह सरकार कितने दिनों तक चल सकेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा.
Also Read
Exclusive: वृंदा करात का बड़ा बयान-वामपंथ के सामने हैं चुनौतियां, लेकिन मैं हताश नहीं हूं