राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे सिंधिया का झारखंड सरकार पर हमला, कहा- राज्य का भ्रष्टाचार देश में चर्चित
वसुंधरा राजे सिंधिया मंगलवार को देवघर में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि यहां जमीन के काफी घोटाले होते रहते हैं.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि आदिवासियों के नाम पर लोग सत्ता पाकर अपना विकास तो कर रहे हैं, पर यहां के आदिवासी विकास को तरस रहे हैं. अब झारखंड पूरे देश में भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड का निर्माण यहां की खनिज संपदा से स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया था, लेकिन मुख्यमंत्री और अधिकारी अपने फायदे में लगे हैं.
प्रदेश के विकास की बजाय अपने विकास में लगे हैं. श्रीमती सिंधिया मंगलवार को देवघर में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि यहां जमीन के काफी घोटाले होते रहते हैं. यहां के भोले-भाले लोगों की जमीन पर कब्जा कर छीन लेना धंधा बन चुका है. झारखंड सरकार केंद्र से मिलने वाली विकास की राशि खर्च ही नहीं कर पा रही है.
एक जिले में एम्स व एयरपोर्ट :
उन्होंने कहा कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का संसदीय क्षेत्र विकास का मॉडल बन चुका है. एक जिले में एम्स व एयरपोर्ट मिल गया. पुनासी डैम से शहर में जलापूर्ति शुरू होने वाली है. गोड्डा में जिस तरह से विकास के काम हुए हैं, मुझे नहीं लगता है कि यहां आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. पीएम मोदी ने देश के लिए दायित्व निभाया, अब हमारी बारी है कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट भाजपा की झोली में दिलाने का काम करें.
मोदी ने संताल परगना को बहुत कुछ दिया : निशिकांत
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी ने इन नौ वर्षों में संताल परगना को बहुत कुछ दिया. केंद्र की योजनाएं सौ फीसदी गोड्डा संसदीय क्षेत्र में उतरी हैं. इसमें एम्स, एयरपोर्ट, अदाणी पावर प्लांट, रेलवे, एनच सहित कई केंद्रीय प्रोजेक्ट हैं. जिस गोड्डा में आजादी के बाद रेल सेवा तक नहीं थी, वहां से 11 ट्रेनें चलने लगीं है. यहां एक लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं चल रही हैं.