झारखंड: चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम पर क्या बोले बीजेपी के नेता?

चार राज्यों के चुनावी परिणाम के बाद बीजेपी के खेमे में खुशी का माहौल है. बीजेपी के नेता इस जीत को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी बताते नजर आ रहे हैं. रांची के बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है.

By Contributor | December 3, 2023 5:04 PM

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अबतक के रूझानों में भाजपा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत की ओर है. तेलंगाना में कांग्रेस बाजी मारती हुई दिख रही है. 4: 30 बजे तक के रुझान के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा 19 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 147 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान की बात करें तो भाजपा ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 75 सीटों पर लीड पर है. वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटो पर आगे चल रही है. हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस बड़ी बढ़त बनाए हुए है और इस समय 10 सीटों पर जीत और 53 सीटों पर लीड के साथ राज्य में सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं तीन राज्यों में बड़ी जीत का अनुमान लगते ही भाजपा नेता और मंत्री सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स पर जश्न मानते दिख रहे हैं और एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

जीत की घोषणा होने से पहले ही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि – साहब कितने की मिठाई कॉंग्रेस ने बनाई है,सभी लिस्ट दे दीजिए,अन्न बर्बाद नहीं होना चाहिए . हम लोग पैसे UPI से भेज देंगे.

वहीं बाबूलाल मरांडी ने इस जीत का श्रेय प्रधान मोदी को दिया और अपने ट्विटर (एक्स) हैंडल पर लिखा – मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचंड बहुमत से सिद्ध होता है कि देश में एक ही गारंटी चलती है. और वह है मोदी की गारंटी. वहीं वह अपने दूसरे ट्वीट में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएँ देते नजर आए.


Also Read: Election Results 2023: त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी वोटों की गिनती, BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

खूंटी से सांसद और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्विटर पर लिखा कि चार राज्यों में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत से यह स्पष्ट है कि लोगों ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है और लोग समझ चुके हैं कांग्रेस झूठे वादे करती है.


Also Read: Election Result से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, क्या जानते हैं आप?

भाजपा के झारखंड प्रदेश महासचिव प्रदीप वर्मा ने अपने ट्विटर हैन्डल पर लिखा कि यह विकास, सुशासन और विश्वास की जीत है. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जनता के प्रचंड रुझान की जीत है. उन्होंने इस जीत को वंदनीय करार दिया.


Also Read: MP Election Results 2023 : शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ को अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का भरोसा

Next Article

Exit mobile version