प्रदेश भाजपा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी़ भ्रष्टाचार और नियोजन को मुद्दा बना कर राज्य सरकार को घेरेगी. 11 अप्रैल को राजधानी में सचिवालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसमें राज्य के सभी 32 हजार गांवों से पार्टी कार्यकर्ता-प्रतिनिधि को रांची पहुंचने का आह्वान किया गया है. शनिवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई़ प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद सुनील सिंह, समीर उरांव, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी और रवींद्र राय ने भावी कार्य योजना पर चर्चा की़ बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर स्तर के नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे.
Also Read: झारखंड को DMFT के तहत मिले 11361 करोड़, 6400 करोड़ खर्च ही नहीं हुए, ये जिले सबसे फिसड्डी
इस प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे़ प्रदेश के नेता छह अप्रैल से जिला मुख्यालयों में प्रवास करेंगे़ इसके साथ पार्टी स्थापना दिवस से लेकर आनेवाले दिनों में होनेवाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली झामुमो, कांग्रेस, राजद की सरकार से जनता ऊब चुकी है़ राज्य में वित्तीय अराजकता की स्थिति भयावह है़ यह देश का पहला राज्य है, जहां मार्च लूट के तहत एक दिन में 5000 करोड़ रुपये की निकासी होती है़ बजट के 11 हजार करोड़ रुपये सरेंडर हो गये.