झारखंड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत पर गरमायी सियासत, BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मृतका के परिजनों से की मुलाकात, की ये मांग
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में सियासत गरमा गयी है. भाजपा इस मामले को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. वह सीबीआई जांच की मांग कर रही है. आज शनिवार को झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मृतका के रातू स्थित घर पर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि परिजनों से बातचीत के बाद ये स्पष्ट हो चुका है कि ये आत्महत्या नहीं है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग सीएम हेमंत सोरेन से की है.
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में सियासत गरमा गयी है. भाजपा इस मामले को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. वह सीबीआई जांच की मांग कर रही है. आज शनिवार को झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मृतका के रातू स्थित घर पर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि परिजनों से बातचीत के बाद ये स्पष्ट हो चुका है कि ये आत्महत्या नहीं है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग सीएम हेमंत सोरेन से की है.
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड की माटी की बेटी रूपा तिर्की की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अविलंब सीबीआई जांच की अनुशंसा करे. वे 24 घंटे के अंदर केंद्र सरकार से स्वीकृति दिलाएंगे. बीजेपी हर सूरत में आदिवासी बिटिया को न्याय दिलाने को संकल्पित है.
झारखण्ड की माटी की बेटी रूपा तिर्की की हत्या की जांच सीबीआई से कराने के लिए झारखण्ड सरकार अविलंब अनुशंसा करे.
भाजपा रूपा को न्याय दिलाने के लिए दृढसंकल्पित है.
राज्य सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा करने के 24 घण्टे के भीतर हम केंद्र सरकार से जांच हेतु स्वीकृत दिलाएंगे.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 8, 2021
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आज शनिवार को रांची जिले के रातू में मृतका रूपा तिर्की के परिजनों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. उन्होंने कहा कि परिजनों से बातचीत के बाद साफ पता चल रहा है कि ये आत्महत्या नहीं है.
रातू में रूपा तिर्की के परिजनों से मिला और उनसे बातचीत करने से यह साफ पता चल रहा है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का ही मामला है.
इस हत्या का आरोप मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर लगा है इसीलिए जिला पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. pic.twitter.com/3LScaxDJH1
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 8, 2021
आपको बता दें कि मृतका रूपा तिर्की का शव उनके क्वार्टर में फंदे से लटका हुआ पाया गया था. मामले की जांच कर रही पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मान कर चल रही है, लेकिन बाद में सोशल मीडिया में वायरल रूपा तिर्की की आखिरी तस्वीर से आत्महत्या के दावों पर सवाल उठने लगे हैं. साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव क्वार्टर से मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra