झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत 5 नेताओं से धुर्वा थाने में हुई पूछताछ, खुद को बताया निर्दोष

भाजपा नेताओं से धुर्वा थानेदार और केस के अनुसंधानक ने दोपहर करीब 12:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक पूछताछ की. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता थाना के अंदर ही नारेबाजी करते रहे. इनका कहना था कि अगर दीपक प्रकाश या पूछताछ में शामिल किसी अन्य नेता को पुलिस गिरफ्तार करती है, तो वे भी गिरफ्तारी देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2023 7:59 AM

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल और भाजपा नेता अशोक बड़ाईक से शनिवार धुर्वा थाने में पूछताछ हुई. भाजपा नेताओं से धुर्वा थानेदार और केस के अनुसंधानक ने दोपहर करीब 12:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक पूछताछ की. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता थाना के अंदर ही नारेबाजी करते रहे. इनका कहना था कि अगर दीपक प्रकाश या पूछताछ में शामिल किसी अन्य नेता को पुलिस गिरफ्तार करती है, तो वे भी गिरफ्तारी देंगे. पूछताछ में भाजपा नेताओं ने खुद को निर्दोष बताया.

11 अप्रैल को हुआ था केस दर्ज

भाजपा नेताओं को प्रोजेक्ट भवन घेराव के दौरान बैरेकेडिंग तोड़ने, पुलिस व पत्रकारों पर हमला करने और उपद्रवियों के तरह व्यवहार करने के आरोप में धुर्वा थाना में 11 अप्रैल को दर्ज केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इनका पक्ष लेने के लिए धारा 41- ए के तहत नोटिस दिया गया था. सभी नेताओं से पुलिस ने पहले उनकी संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की. इसमें सभी नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा कोई तोड़फोड़ या हमला किसी के साथ नहीं किया गया. उन्हें झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना में शामिल भाजपा के अन्य नेताओं के बारे भी पूछताछ की गयी. इसमें पुलिस को बताया कि नेताओं ने किसी के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है. वे सिर्फ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पूछताछ के दौरान आंदोलन की रचना तैयार करने में शामिल लोगों, घटना को लेकर उकसाने वाले के बारे भी जानकारी ली गयी. लेकिन नेताओं ने भाजपा के किसी नेताओं के साथ किसी को उकसाने की बात से इनकार किया है. पूछताछ के बाद नेताओं से पुलिस ने यह भी कहा आगे भी जब केस में अनुसंधान में उनके सहयोग की अपेक्षा होगी, वे पुलिस को सहयोग करेंगे. साक्ष्य के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे.

भाजपा डरनेवाली नहीं : दीपक प्रकाश

पूछताछ के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि घटना के दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद लाठीचार्ज किया गया था. हेमंत सोरेन की सरकार कितने भी मुकदमे दर्ज करा ले, बीजेपी डरनेवाली नहीं. मैं तो गिरफ्तारी देने के लिए आया था. सरकार में दम है, तो हमें गिरफ्तार करे. मैं फर्जी मुकदमे से डरनेवाला नहीं है. मुझे झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, विधायक सीपी सिंह ने कहा विधायक का काम विधानसभा में कानून बनाना है, ना कि तोड़ना. उन्होंने न ही कोई बैरेकेडिंग तोड़ा है और न ही किसी के साथ कुछ किया है. वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल थे. इधर, विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल थे. उन्होंने किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है. पुलिस आगे भाजपा नेताओं के बयान को केस डायरी में नोट करेगी. इसके बाद केस में विधिपूर्वक कार्रवाई के लिए आगे निर्णय लेगी.

Next Article

Exit mobile version