16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा एसटी मोर्चा के सम्मेलन में आ सकते हैं अमित शाह या जेपी नड्डा, पार्टी ने शुरू की तैयारी

राजधानी रांची में तिलका मांझी की जयंती पर 11 फरवरी को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. पिछले दिनों राष्ट्रीय प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बैठक कर इस सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनायी थी.

भाजपा एसटी मोर्चा की ओर से 11 फरवरी को राजधानी रांची में राष्ट्रीय जनजातीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसको लेकर प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा को झारखंड बुलाने की तैयारी की जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस सम्मेलन में दोनों केंद्रीय नेताओं में से एक रांची आ सकते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले एसटी मोर्चा को देश में दो स्थानों पर राष्ट्रीय जनजातीय सम्मेलन आयोजन करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.

राजधानी रांची में तिलका मांझी की जयंती पर 11 फरवरी को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. पिछले दिनों राष्ट्रीय प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बैठक कर इस सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनायी थी. इस सम्मेलन में झारखंड, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय के विभिन्न जनजातीय समाज अपने-अपने पारंपरिक परिधान, पारंपरिक वाद्य यंत्र, नृत्य संगीत के साथ होंगे शामिल होंगे.

Also Read: मिशन 2024: हर वर्ग के साथ जुड़ेगी भाजपा, दो माह तक झारखंड में चलेगा अभियान
धमकी से डरने वाला नहीं : बाबूलाल मरांडी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भागने, डराने से कानून नहीं डरता है. भ्रष्ट लोगों को कानून के हाथों आना ही पड़ेगा. भ्रष्ट लोगों की जगह होटवार जेल में ही है. श्री मरांडी बुधवार को प्रदेश भाजपा में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में मनिका के बलवंत सिंह, गारू की शिल्पा कुमारी, मनिका की गायत्री देवी व गढ़वा के कांग्रेस नेता अरविंद कुमार तूफानी के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर श्री मरांडी ने सभी नेताओं को स्वागत किया. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. चारों तरफ लूट मची है.

खान, खनिज, बालू-पत्थर, कोयला, जमीन की लूट हो रही. बिचौलिये दलाल सत्ता के संरक्षण में फल फूल रहे हैं. इडी की कार्रवाई से मुख्यमंत्री भागे फिर रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा कि सीएम कैबिनेट से ऐसे फैसले ले रहे हैं, जैसे झारखंड को कोई अलग देश हो, जहां भारत की संसद से पारित कानून लागू नहीं. श्री मरांडी ने कहा कि आज इंडी एलायंस को जनता नकार चुकी है. झामुमो बिकाऊ पार्टी है, जिसने राज्य के आंदोलन को बेचा. इसे राज्य की जनता से कुछ भी लेना देना नहीं. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि परिवार वादी पार्टियां देश और राज्य का भला नहीं कर सकती हैं. ये भ्रष्टाचार के लिए सत्ता चाहती हैं, विकास के लिए नहीं. उन्होंने देश और राज्य में फिर से भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें