झारखंड पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी , कहा – पार्टी में कार्यकर्ता का पद सर्वोपरि
झारखंड पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष से सीधा संवाद करते हैं. कार्यकर्ता का पद सर्वोपरि है, जो कभी पूर्व नहीं होता.
Jharkhand BJP News: राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक व प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष से सीधा संवाद करते हैं. कार्यकर्ता का पद सर्वोपरि है, जो कभी पूर्व नहीं होता. कार्यकर्ता भाव ही पार्टी की पूंजी है. झारखंड के संगठन में कार्यकर्ता सहज, सरल स्वभाव के हैं और पार्टी के विचारों के प्रति समर्पित हैं. मैं भी एक कार्यकर्ता रूप में झारखंड में संगठन का कार्य करूंगा. ऐसे ही कार्यकर्ताओं के सहयोग और समर्पण से पार्टी झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी. श्री वाजपेयी शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, विभाग व प्रकोष्ठ संयोजकों की परिचयात्मक बैठक में बोल रहे थे.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया स्वागत
बैठक से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया. प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने श्री वाजपेयी का विस्तृत सांगठनिक परिचय कराया. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि लक्ष्मीकांत सहजता और सरलता के पर्याय हैं. साथ ही इरादों और संकल्पों के दृढ़निश्चयी भी हैं. इनके मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक मजबूत बनेगी. बैठक में नीलकंठ सिंह मुंडा, सुनील सिंह, प्रणव वर्मा, आदित्य साहू, सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान, नवीन जायसवाल, शर्मिला रजक, रीता मिश्रा, मिस्त्री सोरेन, हेमंत दास, सूरज चौरसिया, मनोज सिंह, सुमन कुमार, पंकज सिन्हा, राजश्री जयंती, बिरंची नारायण,भानु प्रताप शाही, मनीष जायसवाल, अरुण उरांव, शिवपूजन पाठक, प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, सरोज सिंह आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन गंगोत्री कुजूर ने किया.
झारखंड भाजपा को अनुभवी मार्गदर्शक मिला
अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड भाजपा को डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी जैसा एक अनुभवी मार्गदर्शक मिला है, जिनके मार्गदर्शन में पार्टी और मजबूत होगी.
बिरसा समाधि स्थल पर पौधरोपण, सफाई भी
भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक से पहले कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए पौधरोपण किया. इसके बाद कोकर मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन पासवान के यहां जलपान किया. श्री वाजपेयी ने पदमश्री अशोक भगत से आरोग्य भवन में मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. समाधिस्थल पर सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, प्रदीप सिन्हा, मनोज सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. श्री वाजपेयी अपने पांच दिवसीय दौरे के बाद शाम को सेवा विमान से दिल्ली रवाना हो गये.