17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 30 मई को झारखंड में 1000 ऑनलाइन रैली करेगी भाजपा

रांची : नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में झारखंड प्रदेश भाजपा पूरे राज्य में 1,000 ऑनलाइन रैली करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि पार्टी ने व्यापक जन संपर्क के लिए ‘वर्चुअल संवाद’ का माध्यम अपनाया है.

रांची : नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में झारखंड प्रदेश भाजपा पूरे राज्य में 1,000 ऑनलाइन रैली करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि पार्टी ने व्यापक जन संपर्क के लिए ‘वर्चुअल संवाद’ का माध्यम अपनाया है.

Also Read: कोविड-19 से लड़ने के सभी इंतजाम झारखंड सरकार ने ट्विटर पर किए : भाजपा

इसमें डिजिटल माध्यम से प्रदेश में 1000 ऑनलाइन रैली आयोजित की जायेगी और 20 ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस होंगे, जिसे राष्ट्रीय और प्रदेश के नेता संबोधित करेंगे.

श्री प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लेने वाली, जन आकांक्षाओं को धरातल पर उतारने वाली मजबूत और लोक कल्याणकारी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर भाजपा नये तरीके से जनता के बीच उपलब्धियों को लेकर जायेगी.

Also Read: बोले भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी- झारखंड में अराजकता की स्थिति, ट्विटर पर ही चल रही सरकार

दीपक प्रकाश ने कहा कि आगामी 30 मई को मोदी सरकार-2 का पहला वर्ष पूर्ण हो रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए रैलियों और कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना संकट के बीच पार्टी ने जन सम्पर्क अभियान का स्वरूप बदला है.

उन्होंने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए ‘व्यक्तिगत संपर्क’ के साथ ‘डिजिटल संपर्क’ एवम् ‘वर्चुअल संवाद’ का भी सहारा लेंगे. श्री प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार-2 के एक वर्ष ऐतिहासिक निर्णय से भरे हैं, जिसका भारत का जन मानस लंबे समय से इंतजार कर रहा था.

Also Read: रिम्स में कोविड-19 अस्पताल की तैयारी सीएम हेमंत ने लिया जायजा, कहा- 100 बेड तैयार हैं, सभी संदिग्ध की हो जांच

उन्होंने बताया कि धारा-370 की समाप्ति, एक साथ तीन तलाक के खिलाफ कानून, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, संशोधित नागरिका कानून से शरणार्थियों को अधिकार प्रदान करना जैसे निर्णयों ने भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक दृष्टि से राष्ट्रीय एकात्मता को और मजबूत किया है.

वहीं, दूसरी ओर कोरोना संकट के बीच मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने महामारी से लड़ने में महत्वर्पूण भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश में पार्टी ने लाखों गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य किये हैं.

Also Read: Corona in Jharkhand : झारखंड में मिले कोरोना के छह नये मरीज, लोहरदगा और रामगढ़ में पहली बार कोविड-19 की दस्तक

प्रधानमंत्री ने संकट को भी अवसर में बदलकर ‘20 लाख करोड़ रुपये’ के आर्थिक पैकेज के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया है. इसके केंद्रबिंदु में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती है. साथ ही ‘लोकल के लिए वोकल’ बनने का मंत्र भी है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पत्र संदेश को प्रदेश के 35 लाख घरों तक पहुचायेंगे, जिसमें ‘आत्म निर्भर भारत’ बनाने के संकल्प के साथ विश्व कल्याण हेतु सावधानियां एवम् अच्छी आदतों के संकल्प का आह्वान है.

Also Read: झारखंड में 4 कोविड-19 मरीज हुए ठीक, बोले CM हेमंत- कोरोना से लड़ाई में जीत का आगाज, कोरोना योद्धाओं को नमन

दीपक प्रकाश ने कहा कि संपर्क के दौरान कार्यकर्ता कोरोना संकट में जारी आवश्यक निर्देशों का पूरा अनुपालन करेंगे. प्रकाश ने कहा कि इस अभियान का दूसरा माध्यम ‘डिजिटल संपर्क’ है, जिसमें फेसबुक लाइव के अलावा व्हाट्सएप ग्रुप, डिजिटल बुलेटिन में छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से हम मोदी सरकार की उपलब्धियों, कोविड19 से लड़ने के प्रयासों को जन-जन तक पहुचायेंगे.

उन्होंने कहा कि इस संपर्क अभियान में पार्टी के सभी मोर्चों को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. मोर्चा के कार्यकर्ता संपर्क के क्रम में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण करेंगे. साथ ही 10-10 के समूह तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुचायेंगे, जिससे पार्टी का संपर्क अभियान सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बन सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें