14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 263 प्रखंडों में हेमंत सरकार के खिलाफ सात नवंबर से प्रदर्शन करेगी भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने बुधवार को पार्टी के हरमू स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य में हेमंत सरकार के खिलाफ जनाक्रोश चरम पर है. जनता अब इस सरकार से निजात चाहती है.

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने बुधवार को पार्टी के हरमू स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य में हेमंत सरकार के खिलाफ जनाक्रोश चरम पर है. जनता अब इस सरकार से निजात चाहती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होनेवाले है. लेकिन यह सरकार विकास के पैनाने पर शून्य है. बहन-बेटियां घरों में असुरक्षित हैं.

तीन वर्षों में पांच हजार से ज्यादा बहन-बेटियां दुष्कर्म की शिकार हुई हैं. विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार आपके द्वार करते करते इडी के द्वार पहुंच गयी. ऐसे में भाजपा ने प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. पहले चरण में सात से 13 नवंबर तक हजारों कार्यकर्ता प्रखंड केंद्रों में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. इसमें प्रदेश के नेता, जनप्रतिनिधि, सांसद-विधायक शामिल होंगे. प्रखंड कार्यालय को ठप करा देंगे. दूसरा चरण 19 नवंबर से शुरू होगा. इसमें जिला मुख्यालयों पर पार्टी की ओर से प्रदर्शन होगा. प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे.

नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें सीएम : सेठ

रांची से भाजपा के सांसद संजय सेठ ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है. कहा है कि भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाना लोकतांत्रिक इतिहास की काली घटना है. मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी का समन मिलना यह प्रमाणित करता है कि इस भ्रष्टाचार की कहानी में कहीं न कहीं वह भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री को चाहिए कि लोकतंत्र और संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा करते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें