Loading election data...

पांच से 16 अप्रैल तक झारखंड भाजपा मनायेगी सामाजिक समरसता व न्याय सप्ताह

सांसद आदित्य साहू ने कहा कि पांच अप्रैल को महिला मोर्चा की ओर से मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर को बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2023 9:48 AM

प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य में पांच से 16 अप्रैल तक सामाजिक समरसता व न्याय सप्ताह मनाया जायेगा. इसे लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा लगातार विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर समरसता बढ़ाने का कार्य करती रही है.

पांच अप्रैल को महिला मोर्चा का स्वच्छता अभियान :

सांसद आदित्य साहू ने कहा कि पांच अप्रैल को महिला मोर्चा की ओर से मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर को बनाया गया है. छह अप्रैल को मनाये जानेवाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर सुमन कुमार, किसान मोर्चा की ओर से आयोजित जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता के सम्मान समारोह को लेकर रमाकांत महतो,

सात अप्रैल को एसटी मोर्चा की ओर से आयोजित मेघावी छात्र सम्मान समारोह को लेकर रामकुमार पाहन, अल्पसंख्यक मोर्चा के फल वितरण कार्यक्रम को लेकर अरुण झा, 13 अप्रैल को एससी महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर मनोज मिश्रा, 15 अप्रैल को ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम को लेकर अविनेश सिंह व 16 अप्रैल को भाजयुमो की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर अशोक बड़ाईक को प्रभारी बनाया गया है.

पथराव तुष्टिकरण नीति का परिणाम है : भाजपा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार पर तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. कहा कि प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर रामनवमी शोभायात्रा में हुआ पथराव राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है. कभी पंडाल व प्रतिमा के आकार को घटाने और कभी बाजा नहीं बजाने जैसे बेतुके आदेशों से राज्य सरकार उपद्रवी तत्वों को उकसाती है. साथ ही उनके मंसूबों को बल देती है.

उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि जहां भाजपा नेतृत्व वाली सरकार नहीं है, उन राज्यों में हिंदुओं के पर्व त्योहारों में समुदाय विशेष के उपद्रवियों द्वारा बाधा डाली जाती है. उन्माद फैलाने की कोशिश होती है. श्री प्रकाश ने कहा कि जमशेदपुर, साहिबगंज और हल्दीपोखर में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटनाएं या फिर शिवरात्रि में पांकी की घटना राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है.

इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है सरकार : दास

रांची/ मेदिनीनगर. पूर्व सीएम रघुवर दास रविवार को पांकी पहुंचे. उन्होंने 15 मार्च को महाशिवरात्रि के दौरान हुई हिंसक झड़प में प्रभावित पक्ष के लोगों से मिलकर उनकी परेशानी की जानकारी ली. रघुवर ने कहा कि प्रदेश की झामुमो सरकार भगवान बिरसा मुंडा और नीलांबर-पीतांबर की धरती को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है.

लेकिन सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया जायेगा. विदेशी साजिश से हो रहे दंगे में झामुमो, कांग्रेस और राजद साथ हैं. पांकी में जन-चौपाल लगाकर पीड़ित परिवारों की परेशानियों को सुना. हेमंत सरकार जब से सत्ता में आयी है, उसके एक महीने के बाद ही लोहरदगा में दो-दो बार दंगे हुए. झारखंड में जब से झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है.

Next Article

Exit mobile version