16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बोर्ड की 10वीं टॉपर श्रेया ने बताया टॉप करने का राज, कहा- ऐसे कभी ना करें पढ़ाई

झारखंड बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया की रहने वाली श्रेया सनगिरी ने पूरे राज्य में टॉप किया है. स्टेट टॉपर श्रेया से प्रभात खबर से बातचीत की और अपने सफलता राज बताया. उन्होंने बताया कि किस तरह से पढ़ाई करने पर टॉप किया जा सकता है.

Jharkhand Board 10th Topper: झारखंड बोर्ड की ओर से 23 मई को मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. 10वीं के रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है. पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया की रहने वाली श्रेया सनगिरी ने पूरे झारखंड में टॉप किया है. स्टेट टॉपर श्रेया से प्रभात खबर ने बातचीत की, जहां उन्होंने अपनी सफलता का राज बताया.

माता-पिता और शिक्षकों को दिया श्रेय

झारखंड बोर्ड मैट्रिक की स्टेट टॉपर श्रेया सनगिरी ने अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने माता पिता को दिया. वहीं, श्रेया ने इसके पीछे अपनी शिक्षकों के भी मेहनत का जिक्र किया. श्रेया ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी अंतिम समय में नहीं की बल्कि 10वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होते ही वह मैट्रिक की तैयारियों में लग गई थीं.

पिता पढ़ाते हैं ट्यूशन, उनसे मिली है मिली प्रेरणा

श्रेया के पिता सुनील बरन सनगिरी ट्यूशन पढ़ाते हैं. जबकि मां सुप्रिया सनगिरी हाउस वाइफ हैं. श्रेया कहती हैं कि पिता ट्यूशन पढ़ाते हैं और उनसे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है. उनसे प्रेरणा लेकर श्रेया भी एक आदर्श शिक्षक बनना चाहती हैं. मैट्रिक के बाद श्रेया इंटर में साइंस लेकर पढ़ाई करेंगी.

कैसे की परीक्षा की तैयारी

श्रेया ने अपनी तैयारियों को लेकर बताया कि उन्होंने एनसीईआरटी की किताब से पढ़ाई की थी. इसके अलावा उन्होंने शर्मा और वर्मा गेस पेपर से भी थोड़ी बहुत मदद ली. हालांकि, श्रेया का कहना था कि सारे प्रश्न किताब से ही पूछे गए थे. बस अच्छे से पढ़ने की जरूरत है.

जूनियर्स को सलाह

श्रेया ने कहा ‘समय गंवाना व्यर्थ होता है, इसलिए मैं शुरू से ही परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी. इससे यह फायदा हुआ कि मुझे लास्ट मोमेंट में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.’ उन्होंने अपने से जूनियर स्टूडेंट्स को भी समय ना गंवाने की सलाह दी है और कहा कि शुरू से तैयारी करें, इससे प्रेशर नहीं झेलना पड़ेगा. बस रिविजन करने की जरूरत होगी.

Also Read: JAC Board 12th Toppers: रामगढ़ की दिव्या झारखंड बोर्ड इंटर साइंस में अव्वल, टॉप 10 में 29 छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें