26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Board Exam 2021 : दोगुनी होगी परीक्षा केंद्रों की संख्या जहां सीसीटीवी नहीं, वहां भी सेंटर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने शनिवार को परीक्षा की तैयारी को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. मैट्रिक, इंटर से लेकर कक्षा आठ, नौ व 11वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर विचार किया गया. कोविड-19 से बचाव के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जायेगा. परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी की जायेगी.

पूर्व में एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठते थे, लेकिन 2021 की परीक्षा में एक बेंच पर सिर्फ एक परीक्षार्थी बैठेंगे. पूर्व में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर ली जाती थी, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर राज्य भर में लगभग 1400 केंद्र बनाये जाते थे. इनमें कुछ केंद्र ऐसे होते हैं, जहां मैट्रिक व इंटर दोनों की परीक्षा होती है. परीक्षा को लेकर जैक द्वारा राज्य भर में लगभग एक हजार स्कूल-कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

वर्ष 2021 में केंद्रों की संख्या लगभग 2800 होगी. ऐसे में वैसे स्कूल-कॉलेज जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, वहां भी केंद्र बनाये जायेंगे. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी. कुछ जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कई डिग्री कॉलेज इंटर परीक्षा केंद्र बनाने की सहमति नहीं देते हैं. जैक की अोर से बताया गया कि अगर किसी डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई होती है, तो कॉलेज को इंटर की परीक्षा भी लेनी होगी.

बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों का भी भेजा नाम :

कक्षा आठ के ऐसे स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या भी जैक को भेज दी गयी है, जो विद्यालय मान्यता प्राप्त नहीं हैं. जैक की ओर से बताया गया कि जिला की अनुशंसा के बाद ही इन स्कूलों को पंजीयन की अनुमति दी जायेगी.

कोविड-19 से बचाव के निर्देशों का अनुपालन करते हुए केंद्रों का निर्धारण किया जायेगा

जिन डिग्री कॉलेजों में होती है इंटर की पढ़ाई, वहां भी बनेगा केंद्र

जैक सचिव ने क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक व डीइओ के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

शिक्षक के साथ विद्यार्थी को टैग करने का सुझाव

बैठक में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को स्कूल के शिक्षक के साथ टैग करने का सुझाव दिया, ताकि विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी की नियमित निगरानी हो सके.

प्रखंड स्तर पर बनेगा कक्षा आठ का परीक्षा केंद्र

कक्षा आठ का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाया जायेगा. परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव व संशोधित सिलेबस की जानकारी दी गयी. परीक्षा की तैयारी संशोधित सिलेबस व बदले पैटर्न के आधार पर कराने को कहा गया.

प्रखंड स्तर पर बनेगा कक्षा आठ का परीक्षा केंद्र

कक्षा आठ का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाया जायेगा. परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव व संशोधित सिलेबस की जानकारी दी गयी. परीक्षा की तैयारी संशोधित सिलेबस व बदले पैटर्न के आधार पर कराने को कहा गया.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें