झारखंड: रांची के 53 केंद्रों पर जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर की हुई परीक्षा, परीक्षार्थी बोले, आसान थे सवाल

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. सभी जिलों में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. मैट्रिक में पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. छात्रों ने बताया कि परीक्षा में सवाल आसान आए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2024 9:41 PM
an image

रांची: झारखंड में जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. विभिन्न जिलों के द्वारा जैक को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, सभी जिलों में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. राज्यभर में परीक्षा के लिए 7.66 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किये हैं. मैट्रिक में पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न सिलेबस के अनुरूप और आसान था. इधर, डीईओ कार्यालय रांची द्वारा जिले में परीक्षा को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में मंगलवार को 53 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. इनमें संत जोसेफ, बेथेसदा, गौरी दत्त मंडेलिया, एसएन मारवाड़ी, सेंट जॉन हाइस्कूल, संत अन्ना और उर्सुलाइन सहित बाहरी इलाके के कई अन्य केंद्र शामिल थे. रांची के डीइओ मिथिलेश केरकेट्टा ने प्रथम पाली में रामवि राहे और उच्च विद्यालय टाटीसिलवे नामकुम का निरीक्षण किया. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा संचालित हुई. मंगलवार को प्रथम और द्वितीय पाली में किसी भी परीक्षा केंद्रों से किसी विद्यार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली.

आज कई महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा

बुधवार यानी सात फरवरी को प्रथम पाली माध्यमिक में वाणिज्य-गृह विज्ञान और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट परीक्षा में हिंदी-ए व हिंदी-बी मातृभाषा और अंग्रेजी-ए (कला संकाय) की परीक्षा आयोजित होगी.

प्रथम पाली की परीक्षा

विषय : आइटी एंड अदर वोकेशनल सब्जेक्ट्स

रांची जिले में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या : 53

कुल परीक्षार्थियों की संख्या: 4236

कुल अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या : 52

परीक्षा का नाम: वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2024

उपस्थिति : 98.77

Also Read: झारखंड में आज से 1978 केंद्रों पर जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, 7.66 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

द्वितीय पाली की परीक्षा

विषय : वोकेशनल सब्जेक्ट्स (आइए, आइएसी व आइकॉम)

रांची जिले में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या : 57

रांची जिले में कुल प्रयुक्त परीक्षा केंद्रों की संख्या : 32

कुल आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या : 3679

कुल अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या : 30

उपस्थिति : 99.18

Also Read: झारखंड: जैक बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से, देवघर में 31524 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बेहतर गयी परीक्षा

करण हेम्ब्रम ने बताया कि परीक्षा के सभी प्रश्नों के जवाब को देने में कोई कठिनाई नहीं हुई, परीक्षा बेहतर गयी है. अमन राम ने कहा कि पहले से ही तैयारी अच्छी थी, वोकेशनल के एक प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ रहा. शीतल ने बताया कि इस बार सभी सवाल सरल थे, क्लास में तैयारी के चलते उत्तर देने में आसानी हुई. सिमरन रानी ने बताया कि सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे गये थे, परीक्षा अच्छी गयी है. आगे की परीक्षा पर फोकस करऩा है.

Also Read: हजारीबाग: 134 केंद्रों पर आज से जैक बोर्ड के मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शुरू, परेशानी होने इन नंबरों पर करें कॉल

Exit mobile version