JAC 10th and 12th Result 2023: झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है. 10वीं की परीक्षा 14 मार्च 2023 को शुरू हुई थी, जो 3 अप्रैल 2023 तक चली. वहीं, 12वीं की परीक्षा 14 मार्च 2023 से 5 अप्रैल तक चली. इस साल मैट्रक इंटर की परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए. झारखंड बोर्ड के तहत मैट्रिक इंटर का एग्जाम देने वाले सभी छात्रों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है.
परीक्षा खत्म होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल कॉपियों की जांच की प्रक्रिया में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक, मैट्रिक के कॉपियों की जांच 21 अप्रैल से और इंटर की कॉपियों की जांच 23 अप्रैल से शुरू होगी. कॉपियों की जांच के लिए बोर्ड ने विभिन्न जिलों में मूल्यांकन केंद्र बनाएं हैं. जहां सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक कॉपियों की जांच सीसीटीवी की निगरानी में होगी. जेक कभी भी सीसीटीवी फुटेज मांग सकता है. वहीं, जैक ने जिले के डीसी और डीईओ को पत्र लिखकर मूल्यांकन केंद्र के बाहर सुरक्षा बलों को तैनात करने को कहा है. मूल्यांकन केंद्र में बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
Also Read: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं के एडमिट कार्ड jac.jharkhand.gov.in पर जारी, जानें परीक्षा की तिथि और समय
कॉपियों की जांच के बाद रिजल्ट का एलान किया जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी होने में 3-4 सप्ताह का समय लग सकता है. जांच के बाद परिणाम घोषित करने के लिए भी विभिन्न प्रक्रियाएं होती हैं. ऐसे में परीक्षा का परिणाम जून 2023 तक मिलने की संभावना है. परिणाम की घोषणा होने के बाद छात्र जैक के आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.