Loading election data...

JAC Board Arts Result: झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में 95.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास, इसमें भी लड़कियां आगे

झारखंड बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जैक की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. साइट डाउन होने की स्थिति में छात्र अन्य माध्यमों से रिजल्ट देख सकते हैं, यहां जानें सभी तरीकें. इसके अलावा देखते हैं इस साल आर्ट्स के स्टूडेंट्स का कैसा परफॉर्मेंस रहा.

By Jaya Bharti | May 30, 2023 4:40 PM
an image

Jharkhand Board 12th Arts Result: झारखंड बोर्ड ने इंटरमीडिएट के परिणाम की घोषणा कर दी है. जैक की ओर से 30 मई को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट अनाउंस किया गया. इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा 23 मई को ही मैट्रिक के साथ कर दी गई थी. आर्ट्स में इस साल 95.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इंटर आर्टस में टॉप 10 में 22 स्टूंडेंट्स ने जगह बनाई है, जिसमें से 16 छात्राएं हैं.

आर्टस में कितने बच्चे हुए 1st, 2nd & 3rd

  • कुल परिक्षार्थियों की संख्या- 2,25,946

  • फर्स्ट करने वाले छात्रों की संख्या- 97,051

  • सेकेंड करने वाले छात्रों की संख्या- 1,13,018

  • थर्ड करने वाले छात्रों की संख्या- 6,782

रिजल्ट देखने के लिए स्टूटेंट्स इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

jac.nic.in

jharresults.nic.in

jac.jharkhand.gov.in

Step-by-Step कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, या jharresults.nic.in

स्टेप 2: होमपेज पर आपको जेएसी रिजल्ट लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.

स्टेप 4: रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.

स्टेप 5: 12वीं के लिए जेएसी रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और सहेज कर रखें.

अगर साइट काम ना करे तो छात्र SMS के जरिए देखें अपना रिजल्ट

12वीं के रिजल्ट के लिए छात्रों को टाइप करना होगा RESULT<स्पेस> JAC12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस>रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें. झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 को उसी नंबर पर एक एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा.

डिजी लॉकर भी आसान तरीका

अगर आप अपना रिजल्ट नहीं पता कर पा रहे हैं और आपको एसएमएस करना मुश्किल लग रहा हो तो आप डिजी लॉकर के माध्यम से भी आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. डिजी लॉकर आपको दो तरह से झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने का अवसर देता है. आप इसके ऐप की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आप चाहें, तो इसकी वेबसाइट पर भी झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आपको डिजी लॉकर को डाउनलोड करना होगा. या आप डायरेक्ट गूगल से डिजीलॉकर पर जा सकते हैं. इसके बाद इसमें लॉग-इन कर लें और उसमें अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख लें. यहां से भी आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में कब मिलता है ग्रेस मार्क्स, क्या है मैट्रिक पास की क्राइटेरिया?

Exit mobile version