JAC 8th Result 2023: झारखंड में आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 94.94% विद्यार्थी परीक्षा में सफल
झारखंड में 8वीं बोर्ड का रिजल्ट आ गया है. राज्य के 24 जिलों में कोडरमा एक बार फिर अव्वल रहा. राज्य में कुल 94.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कोडरमा में 98.25 फीसदी बच्चे पास घोषित किये गये हैं. आठवीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें...
रांची, सुनील झा : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने आठवीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट (JAC 8th Result 2023) शनिवार को जारी कर दिया. परीक्षा में 94.94 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. परीक्षा के लिए 5,62,564 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. 5,43,164 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से 5,15,688 विद्यार्थी सफल रहे. 26,298 परीक्षार्थी असफल रहे. परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 94.94 रहा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया.
मैट्रिक की तरह आठवीं बोर्ड में भी कोडरमा अव्वल
आठवीं बोर्ड में सबसे बेहतर रिजल्ट कोडरमा का रहा. कोडरमा से परीक्षा में कुल 15186 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 14920 परीक्षार्थी सफल रहे. कोडरमा का रिजल्ट 98.25 फीसदी रहा. जबकि गुमला का रिजल्ट सबसे कम रहा. गुमला जिला से परीक्षा में 18450 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 16357 परीक्षार्थी सफल रहे. परीक्षार्थियों के सफल का प्रतिशत 88.66 फीसदी रहा. कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में हुई थी.
असफल विद्यार्थियों के लिए होगी विशेष परीक्षा
कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को एक और अवसर दिया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा विशेष परीक्षा ली जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. विशेष परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है.
Also Read: Jharkhand News: 8वीं, 9वीं और 11वीं के रिजल्ट का इंतजार नहीं, परीक्षा खत्म होते ही शुरू होगी पढ़ाई
आठवीं बोर्ड का जिलावार रिजल्ट
जिला – रिजल्ट
कोडरमा – 98.25 फीसदी
हजारीबाग – 97.83 फीसदी
गोड्डा – 97.77 फीसदी
चतरा – 97.22 फीसदी
पलामू – 96.95 फीसदी
सरायकेला-खरसावां – 96.88 फीसदी
गिरिडीह – 96.24 फीसदी
रांची – 96.15 फीसदी
गढ़वा – 96.14 फीसदी
धनबाद – 95.99 फीसदी
रामगढ़ – 95.89 फीसदी
बोकारो – 94.86 फीसदी
दुमका – 94.72 फीसदी
पूर्वी सिंहभूम – 94.35 फीसदी
देवघर – 93.46 फीसदी
सिमडेगा – 92.92 फीसदी
जामताड़ा – 92.24 फीसदी
पश्चिमी सिंहभूम – 92.14 फीसदी
साहेबगंज – 92.07 फीसदी
खूंटी – 91.99 फीसदी
लातेहार – 90.89 फीसदी
पाकुड़ – 90.46 फीसदी
लोहरदगा – 90.28 फीसदी
गुमला – 88.86 फीसदी