11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th-12th Results 2023: जैक बोर्ड आज जारी कर सकता है मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट, हर अपडेट यहां देखें

JAC 10th-12th Results 2023 Date and Time|मैट्रिक व इंटर साइंस परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार (23 मई 2023) को जारी किया जा सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. रिजल्ट दोपहर 2 बजे के बाद जारी किया जा सकता है.

रांची, सुनील झा : मैट्रिक व इंटर साइंस परीक्षा 2023 का रिजल्ट (JAC 10th-12th Results 2023 Date and Time) मंगलवार (23 मई 2023) को जारी किया जा सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. रिजल्ट दोपहर 2 बजे के बाद जारी किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in  पर देख सकते हैं.

4.33 लाख ने दी मैट्रिक परीक्षा, इंटर साइंस में थे 75 हजार स्टूडेंट्स

मैट्रिक की परीक्षा में 4.33 लाख एवं इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में लगभग 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मैट्रिक व इंटर साइंस के रिजल्ट के बाद इंटर आर्ट्स व कॉमर्स के रिजल्ट जारी किये जायेंगे. दोनों रिजल्ट भी इस सप्ताह अंत तक जारी होने की संभावना है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हुई थी, जो अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक चली थी.

1241 केंद्रों पर ली गयी थी मैट्रिक की परीक्षा

झारखंड के सभी 24 जिलों में 1241 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा ली गयी थी. सबसे ज्यादा केंद्र धनबाद और रांची में बने थे. दोनों जिलों में क्रमश: 103 और 102 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. हालांकि, परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के मामले में गिरिडीह पहले नंबर पर रहा. यहां सबसे ज्यादा 37716 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इसके बाद रांची में 36509 बच्चे परीक्षा देने के लिए रजिस्टर्ड थे.

Also Read: JAC Board 10th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट कब जारी होगा, देखें लेटेस्ट अपडेट
गिरिडीह में सबसे ज्यादा 37716 बच्चों ने दी मैट्रिक की परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा में गिरिडीह के सबसे ज्यादा 37716 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा देने वाले सबसे कम बच्चे खूंटी जिला से थे. यहां सिर्फ 6,630 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी.

  1. गिरिडीह – 37716

  2. रांची – 36509

  3. पलामू – 35518

  4. धनबाद – 28847

  5. हजारीबाग – 27720

  6. बोकारो – 25135

  7. पूर्वी सिंहभूम – 22720

  8. गढ़वा – 21971

  9. देवघर – 17330

  10. पश्चिमी सिंहभूम – 17159

  11. चतरा – 16440

  12. गोड्डा – 16354

  13. दुमका – 14638

  14. गुमला – 14431

  15. रामगढ़ – 13730

  16. सरायकेला – 13197

  17. कोडरमा – 12661

  18. साहिबगंज – 12502

  19. लातेहार – 11312

  20. जामताड़ा – 8266

  21. सिमगेडा – 8138

  22. लोहरदगा – 7700

  23. पाकुड़ – 7094

  24. खूंटी – 6630

    कुल – 433718

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें