JAC Board Result 2023: आज 3 बजे जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट, जैक चेयरमेन करेंगे अनाउंस
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आज 3 बजे जारी किया जाएगा. मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में एक साथ जारी किया जायेगा. रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट और जरूरी गाइडलाइन जारी किये जा चुके हैं.
रांची, सुनील झा. झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. ताजा अपडेट के मुताबिक जैक की ओर से दोपहर 3 बजे मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. जैक चेयरमेन अनिल कुमार महतो अधिकारिक रूप से आज रिजल्ट अनाउंस करेंगे. परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे.
रिजल्ट आने से पहले से डाउन है जैक की ऑफिशियल वेबसाइट
इस साल जिन छात्रों ने झारखंड बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दी है, वे जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. लेकिन इधर रिजल्ट जारी होने से पहले ही जैक की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in का सर्वर बिजी है.
यहां से भी चेक कर सकते हैं परिणाम
छात्रों को इस बात की चिंता है कि जब जैक की वेबसाइट ही काम नहीं कर रही है तो स्कोर कार्ड कैसे देखें? ऐसे में छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे जैक की आधिकारिक वेबसाइट – jac.jharkhand.gov.in, के अलावा अन्य साइट के सहारे भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इन Links का भी सहारा ले सकते हैं.
-
jac.nic.in
-
jacresults.com
-
jharresults.nic.in
झारखंड बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
SMS के जरिए 10वीं का रिजल्ट
-
10वीं के रिजल्ट के लिए छात्रों को टाइप करना होगा JHA10<स्पेस>रोल नंबर और
-
इसे 5676750 पर भेज दें
-
साथ ही आप रिजल्ट<स्पेस>JAC10<स्पेस>रोलकोड + रोल नंबर<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर 56263 पर भेज सकते हैं.
-
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एसएमएस के माध्यम से ही 10वीं 2023 का रिजल्ट मिल जाएगा.
SMS के जरिए 12वीं का रिजल्ट
-
12वीं के रिजल्ट के लिए छात्रों को टाइप करना होगा RESULT<स्पेस> JAC12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस> रोल नंबर और
-
इसे 56263 पर भेज दें.
-
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 को उसी नंबर पर एक एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा.