jharkhand board topper 2020 : सीएम हेमंत सोरेन तीन दिसंबर को टॉपर विद्यार्थियों को करेंगे पुरस्कृत
10वीं व 12वीं के स्टेट टॉपर व स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिसंबर को पुरस्कृत करेंगे
रांची : वर्ष 2020 की कक्षा 10वीं व 12वीं के स्टेट टॉपर व स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिसंबर को पुरस्कृत करेंगे. इस संबंध में शनिवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत चयनित विद्यालय व वार्षिक परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को तीन दिसंबर को पुरस्कृत किया जायेगा.
मुख्य कार्यक्रम रांची में आयोजित होगा, जो एनआइसी के माध्यम से जिला स्तर पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. चयनित प्रतिभागी की लिस्ट सभी जिलों को भेज दी गयी है. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर किसी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाना हो, तो उन्हें भी कार्यक्रम में आमंत्रित करने को कहा गया है. जिला स्तर के चयनित प्रतिभागी विद्यालय एवं विद्यार्थियों को जिले के एनआइसी केंद्र पर सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम के आयोजन में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना है. निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अगर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों की संख्या 40 से अधिक होती है, तो कार्यक्रम का आयोजन एक बड़े हॉल में किया जाये. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को भी आमंत्रित करने को कहा गया है. विद्यालय के शिक्षक व छात्र को विधायक, उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
119 विद्यालयों का चयन :
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत राज्य के कुल 119 विद्यालयों का चयन किया गया है. पुरस्कृत होने वाले विद्यालयों को 50 हजार से लेकर दो लाख तक की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. इनमें प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्तर तक के विद्यालय शामिल हैं. चयनित विद्यालयों में 77 विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के तथा 33 शहरी क्षेत्र के हैं. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए संचालित एक विशेष विद्यालय, तीन आवासीय विद्यालय व पांच निजी विद्यालय भी पुरस्कृत किया जायेंगे.
स्टेट टॉपर होंगे पुरस्कृत :
वर्ष 2020 की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप-थ्री रैंक प्राप्त करने वाले टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के टॉपर पुरस्कृत होंगे. तीनों बोर्ड के 59 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाना है.
posted by : sameer oraon