14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Boxing : जिस बॉक्सर को बीएफआइ ने योग्य बताया, उसे जेबीए ने अयोग्य करार दिया

नेशनल गेम्स के लिए घोषित टीम में इनकी जगह रौशन कुमार झा को शामिल कर लिया गया.

रांची. भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन (बीएफआइ) ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जिस कनिष्क आर्यन को योग्य बताया, उसे झारखंड बॉक्सिंग संघ (जेबीए) ने अयोग्य करार दिया. दरअसल, उत्तराखंड में होनेवाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए झारखंड बॉक्सिंग टीम की घोषणा हुई, जिसमें कनिष्क आर्यन को जगह नहीं मिली. इस कनिष्क आर्यन को बीएफआइ ने नेशनल चैंपियनशिप के बाद योग्य ठहराया था. वहीं, नेशनल गेम्स के लिए घोषित टीम में इनकी जगह रौशन कुमार झा को शामिल कर लिया गया. इस बारे में कनिष्क आर्यन ने बताया कि बगैर जानकारी के जेबीए ने टीम से उनका नाम हटा दिया है. कनिष्क ने जेबीए के अधिकारियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया. आर्यन ने बताया कि उनकी दो उंगली कटी हुई है. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में हुई नेशनल चैंपियनशिप में वह (आर्यन) क्वार्टर फाइनल तक गये. वहां डॉक्टरों ने भी आर्यन को फिट करार दिया, लेकिन नेशनल गेम्स के लिए जेबीए के पदाधिकारियों ने साजिश रच उन्हें टीम से बाहर रखा.

वर्जन—

स्टेट मीट होने के बाद आर्यन को तीन माह का बेड रेस्ट दिया गया. चार बार नेशनल खेलने के बावजूद उन्हें एक भी मेडल नहीं मिला. हमने फेडरेशन को भी इसकी जानकारी दे दी थी. आर्यन की जगह टीम में शामिल रौशन पिछले तीन साल से प्रैक्टिस भी कर रहा है और ट्रायल में आर्यन को हरा भी चुका है. हालांकि, आर्यन एक अच्छा प्लेयर है. उसे इंप्रूवमेंट का भी समय दिया गया, लेकिन वह इंप्रूव नहीं कर पाये. आरके वर्मा, कोषाध्यक्ष, जेबीए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें