रांची : राज्य के निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. ‘नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम’ के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के इंट्री क्लास में 25 फीसदी सीटों पर बीपीएल बच्चाें के नामांकन का प्रावधान है. जिलास्तर पर इसके लिए आरटीइ कोषांग का गठन किया गया है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. निजी स्कूलों में प्रथम चरण की दाखिला प्रक्रिया एक मार्च तक पूरी करने के निर्देश दिये गये है. यदि किसी कारण से प्रथम चरण में नामांकन के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो जिला अपने स्तर से अगले चरण की दाखिला प्रक्रिया का कैलेंडर निर्धारित कर स्कूलों को उपलब्ध करायेंगे.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 31 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया पूरा करने को कहा है. निजी स्कूलों में पढ़नेवाले बीपीएल बच्चों के शिक्षण शुल्क की 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार और 40 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. स्कूलों को प्रति बच्चा 425 रुपये शिक्षण शुल्क प्रति माह दिया जाता है.
स्कूलों में इंट्री क्लास की 25 फीसदी सीटों पर होगा दाखिला
31 मार्च तक सभी जिलों में नामांकन की प्रक्रिया पूरा करने का दिया गया निर्देश
Also Read: Ration Card Latest News : झारखंड में 3.31 लाख राशन कार्ड आखिर क्यों कर दिए गए रद्द, पढ़िए ये रिपोर्ट
15 जनवरी से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया, जमा किये जायेंगे आवेदन
27 जनवरी तक स्कूल/नोडल पदाधिकारी के पास जमा होंगे आवेदन
05 फरवरी को जारी होगी दाखिले के लिए चयनित बच्चों की सूची
15 फरवरी को जारी की जायेगी दाखिला लेनेेवाले बच्चों की सूची
22 फरवरी को जारी होगी खाली रह गयी सीटों की दूसरी लिस्ट
01 मार्च तक दाखिले का प्रथम चरण पूरा कर लिया जायेगा
Posted By : Sameer Oraon