24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jharkhand Breaking News Live: बोकारो में घर लौट रहीं चार महिला मजदूर ऑटो से कूदीं, गंभीर रूप से घायल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बोकारो में खासमहल परियोजना लोडिंग प्वाइंट से लौट रहीं चार महिला मजदूर ऑटो से कूदीं, गंभीर रूप से घायल

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल बोकारो-करगली एरिया के खासमहल परियोजना स्थित लोकल सेल लोडिंग प्वाइंट से कोयला की लदाई के बाद ऑटो से लौट रहीं चार महिला मजदूर कूदकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गयीं. बताया जाता है कि खासमहल लोकल सेल से कोयला लोडिंग का कार्य समाप्त करने के बाद पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत आदलबेड़ा और शिशुआ की लगभग आधा दर्जन महिला मजदूर पिपराडीह निवासी खीरोधर महतो के ऑटो से अपने-अपने घर लौटने के लिए सवार हुईं. ऑटो चलने पर उसका ब्रेक नहीं लग रहा था. ऑटो पर सवार आदिलबेड़ा निवासी चंपा देवी और शिशुआ निवासी पूनम कुमारी, गीता कुमारी और चंपा देवी ऑटो से कूद गयीं. इसमें घायल हो गयीं. डीवीसी बोकारो थर्मल हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा है.

750 करोड़ के नकली चालान और ई-वे बिल घोटाले के आरोपी शिव कुमार देवड़ा को नहीं मिली जमानत

जमशेदपुर, कुमार आनंद: जमशेदपुर कोर्ट स्थित वित्तीय अपराध की विशेष कोर्ट (न्यायाधीश सौदामणि सिंह) ने मंगलवार को 750 करोड़ रुपये के नकली चालान व ई-वे बिल घोटाले के आरोपी शिवकुमार देवड़ा को जमानत नहीं दी. मंगलवार को आरोपी की जमानत पर सुनवाई हुई. इधर, कोर्ट में भारत सरकार जीएसटी के पैनल्ड अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने केस का समर्थन करते हुए सरकार को हुए 131.12 करोड़ रुपये राजस्व की क्षति की जानकारी दी, जबकि बचाव पक्ष की ओर से कोलकाता हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ शंकर सेनगुप्ता, अधिवक्ता प्रकाश झा तर्क के साथ अपना पक्ष रखा. कोर्ट में जीएसटी की ओर से अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने कोर्ट को बताया कि शिव कुमार देवड़ा के खिलाफ हुए आरंभिक जांच में पाया गया है कि शिव कुमार देवड़ा ने फर्जी कंपनियों में फर्जी निदेशक बनकर फर्जीवाड़ा करने का काम किया है.

गिरिडीह में कोयला व बालू ढोनेवालों से वसूली कर रहे गश्ती दल के तीन पुलिसकर्मी निलंबित, दो थानेदारों को शोकॉज

गिरिडीह: कोयला और बालू ढोनेवालों से वसूली करने के मामले में गश्ती दल के तीन पुलिसकर्मियों को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया है, जबकि दो थाना प्रभारियों को लापरवाही बतरने के आरोप में स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे लोहरदगा, सौंपा ज्ञापन

लोहरदगा: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिया. उनके साथ डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर लोहरदगा के व्यावसायिक संगठन एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने उनसे मुलाकात की. वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद प्रजापति, संजय बर्मन, अधिवक्ता संघ के देवाशीष कार ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और कहा कि रांची से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाया मुरी, बोकारो सप्ताह में 6 दिन चल रही है. इस ट्रेन का परिचालन 3 दिन वाया लोहरदगा, टोरी, लातेहार होकर होना चाहिए.

झारखंड कैबिनेट की बैठक 16 मार्च को 11 बजे से

रांची: झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक 16 मार्च को 11 बजे से होगी.

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक 16 मार्च को सुबह 11 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन ) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी.

साहिबगंज के उधवा में आग लगने से सात घर जलकर राख

उधवा: साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र की दक्षिण पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत निमाई टोला नदी किनारे गांव में मंगलवार को आग में सात घर जलकर राख हो गए.घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई गयी है. हालांकि आग कैसे लगी है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पायी है.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 67वां सम्मेलन 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में

रांची: झारखंड विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए ) झारखंड शाखा की वार्षिक आम बैठक आयोजित हुई. बैठक की शुरुआत झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड शाखा के सभापति रबीन्द्रनाथ महतो ने की. सीपीए के सदस्य डॉक्टर सबा अहमद के निधन पर दो मिनट मौन धारण किया गया. अध्यक्ष ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की आगामी सम्मेलन के संबंध में बैठक में जानकारी दी कि 04 नवंबर से 08 नवंबर 2024 तक सीपीए का 67वां सम्मेलन सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया (सिडनी, न्यू साउथवेल्स) में आयोजित होगा .

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का 67वां सम्मेलन 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में

रांची: झारखंड विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए ) झारखंड शाखा की वार्षिक आम बैठक आयोजित हुई. बैठक की शुरुआत झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड शाखा के सभापति रबीन्द्रनाथ महतो ने की. सीपीए के सदस्य डॉक्टर सबा अहमद के निधन पर दो मिनट मौन धारण किया गया. अध्यक्ष ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की आगामी सम्मेलन के संबंध में बैठक में जानकारी दी कि 04 नवंबर से 08 नवंबर 2024 तक सीपीए का 67वां सम्मेलन सम्मेलन ऑस्ट्रेलिया (सिडनी, न्यू साउथवेल्स) में आयोजित होगा .

गुमला में मेला देखने जा रहे बच्चे की 33 हजार वोल्ट के तार से सटकर मौत, दो दिन तक पड़ा रहा शव

गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम ढलान निवासी बलीराम ओढ़ के 13 वर्षीय पुत्र अनमोल ओढ़ की मौत रविवार की शाम 33 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से हो गयी. अनमोल का शव दो दिन तक पहाड़ के पास पड़ा रहा. इधर, परिजन दो दिन से अनमोल को खोज रहे थे. मंगलवार को कुछ लोगों ने शव को देखा. तब इसकी सूचना परिजनों को दी. जानकारी के अनुसार अनमोल अपने घर से निकल कर सिलम जतरा देखने जा रहा था. इसी दौरान व 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी.

ग्रामीण विकास विभाग के 18वें सचिव के रूप में के श्रीनिवासन ने पदभार संभाला

रांची: आईएएस अधिकारी के श्रीनिवासन ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के 18 वें सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर निवर्तमान सचिव चंद्रशेखर ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. पदभार लेने के बाद सचिव के श्रीनिवासन ने सभी पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, संयुक्त सचिव अवध नारायण प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, विशेष सचिव राजेश कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जज आवासीय कॉलोनी का किया औचक निरीक्षण

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने आज मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के साथ प्रखंड कार्यालय में स्थित जज आवासीय कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डियूटी में तैनात सअनि भुनेश्वर लियांगी अनुपस्थित मिले. जिसके बाद एसपी ने सअनि भुनेश्वर लियांगी से स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि इस दौरान सभी हवलदार डियूटी में तैनात मिले. इसके बाद एसपी दीपक शर्मा ने प्रखंड कार्यालय में बने स्ट्रॉग रूम का भी निरीक्षण किया और जायजा लिया. इसके बाद एसपी ने मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों को स्ट्रांग रूम के आस-पास किसी भी अंजान व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जज आवासीय कॉलोनी का किया औचक निरीक्षण

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने आज मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के साथ प्रखंड कार्यालय में स्थित जज आवासीय कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डियूटी में तैनात सअनि भुनेश्वर लियांगी अनुपस्थित मिले. जिसके बाद एसपी ने सअनि भुनेश्वर लियांगी से स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि इस दौरान सभी हवलदार डियूटी में तैनात मिले. इसके बाद एसपी दीपक शर्मा ने प्रखंड कार्यालय में बने स्ट्रॉग रूम का भी निरीक्षण किया और जायजा लिया. इसके बाद एसपी ने मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों को स्ट्रांग रूम के आस-पास किसी भी अंजान व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बुढ़मू के मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद ग्रामीणों ने बंद रखी अपनी दुकानें, कई घरों में नहीं जला चूल्हा

बुढ़मू मंदिरों में तोड़फोड़ से आहत उमेडंडा के ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद रखी. हमेशा गुलजार रहनेवाला उमेडंडा चौक, बाजार टांड में सन्नाटा पसरा रहा. घटना के बाद सोमवार को दर्जनों घरों में लोगों ने चूल्हा तक नहीं जला है.

पीएम मोदी ने किया हर्ल प्लांट के गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन

हर्ल सिंदरी स्थित गतिशक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 9 बजकर 35 मिनट पर किया. उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद से रिमोट का बटन दबाया. इसके बाद रेलवे लगभग आधे समय के अंतराल में हर्ल में निर्मित भारत यूरिया का ट्रांसपोर्ट कर सकेगा. बता दें कि देश के किसानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसे फ्रेट कॉरीडोर से जोड़ा गया है.

जैप 9 के प्रशिक्षुओं के पारण परेड मे शामिल हुए झारखंड के डीजीपी

जैप 9 में संचालित प्रशिक्षुओं के पारण परेड में मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह शामिल हुए. मौके पर एडीजी सुमन गुप्ता, एडीजी प्रिया दुबे, एसपी कुमार गौरव, डीसी हेमंत सती मौजूद रहे. इस अवसर पर जैप 9 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु जवानों ने ग्राउंड मे मौजूद अधिकारियों को सलामी देते हुए उनके समक्ष पारण परेड कर शपथ लिया.

पीएम मोदी ने रांची बनारस वंदे भारत ट्रेन का किया ऑनलाइन शुभारंभ

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रांची बनारस वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ कर दिया है. इस मौके पर झारखंड के कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

नामकुम बाजार के तीन दुकानों में लगी भीषण आग

रांची में एक बार फिर आगजनी की घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक राजधानी के नामकुम बाजार में तीन दुकानों पर भीषण आग गयी. ये घटना सुबह 3 बजे की है. आग किस वजह से लगी इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है.

बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम शुरू

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ को लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम शुरू हो गया है

विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर छापा

विधायक अंबा प्रसाद व उससे जुड़े लोगों के 17 ठिकानों पर छापा पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें